
मुरादाबाद: पीतल कारोबारी के यहां GST विभाग की छापेमारी
पीतल कारोबारी नुमान मंसूरी की फर्मों पर छापेमारी
रूहान इंडस्ट्री प्राइवेट लिमिटेड पर GST की छापेमारी
मुरादाबाद मैटल्स कंपनी प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी
SIB जोन के एडिशनल कमिश्नर की टीम ने मारी रेड
दर्जन भर से ज्यादा अधिकारियों की टीम छापे में शामिल
टीम के साथ भारी संख्या में पुलिस फोर्स भी थी मौजूद
GST चोरी के संदेह में की गई थी रेड
निर्यातक की फर्म पर पड़े छापे से क्षेत्र में मचा हड़कंप
SIB टीम नोमान मंसूरी के आवास और कार्यालय से जांच करने के बाद हुई रवाना
संभल रोड स्थित रॉ मेटेरियल बैंक कलस्टर पर भी पहुंची SIB टीम
कलस्टर बैंक में मौजूद रॉ मेटेरियल का दस्तावेजों से कराया आ रहा है मिलान
नुमान मंसूरी मुरादाबाद हैंडीक्राफ्ट डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष भी हैं. मुरादाबाद पुलिस