
पीलीभीत। नगर पंचायत कलीनगर के वार्ड 6 में स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर पूजन के बाद नगर के विभिन्न मार्गों में भ्रमण करते हुए मां पूर्णागिरी दरबार के लिए भक्तों का जत्था रवाना हुआ। भक्तों के जत्थे का जगह जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। सभी भक्त मां के भजनों पर झूमते हुए चल रहे थे।
जिसमें नगर पंचायत चेयरमैन माया राजेश भारती परिवार व नगरवासियों सहित सम्मिलित रहकर सभी भक्तों को विदा किया। चेयरमैन ने कहा मां पूर्णागिरी से प्रार्थना है कि सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करें और सभी की यात्रा मंगलमय करें।
इस अवसर पर चेयरमैन प्रतिनिधि राजेश भारती, शिवराम सिंह यादव, रामरतन यादव, प्रकाश यादव, पप्पू यादव, अरविन्द यादव, मंजीत यादव, पवन, सोनू, अभिषेक, सूरज, विशाल, रोहित, रजत, सुखवीर, नरेश, व सभी भक्तगण मौजूद रहे।