
महिषी में हिंदू नववर्ष के अवसर पर श्री भीमनाथ चौधरी के अध्यक्षता में श्री रामनवमी पूजा समिति, महिषी द्वारा धार्मिक व्याख्यान का आयोजन किया गया।।
जिसमें चैनपुर, रहुआमणि, बनगांव के अतिथि वक्ताओं एवं ग्रामीण वक्ताओं द्वारा सनातन धर्म का व्याख्यान किया गया।।
वक्ताओं के रूप में श्री सुदीप प्रताप सिंह, डॉ श्रीकांत झा, प्रवीण कुमार झा, धनंजय झा, रौशन मिश्रा,दीपनारायण ठाकुर,भीमनाथ चौधरी, माणिकचंद्र झा, विनय ठाकुर एवं संचालक के रूप में ध्रुव नीतीश ने कार्यक्रम में अपना योगदान दिया।।
महिषी में हिन्दू नववर्ष पर पहली बार इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया।।
समिति द्वारा भगवान श्री राम के जन्मोत्सव के अवसर पर 05 अप्रैल को दिन के 2 बजे से भव्य शांतिपूर्ण रथ यात्रा निकाला जाना है।।
मौके पर महिषी के ग्रामीण, समिति के सचिव दीपक ठाकुर, कोषाध्यक्ष केशव वत्स, अंशु, पृथ्वी, अमन, मोनू, गोलू, आयुष, अनमोल, कार्तिक, रोहन एवं उत्सव सक्रिय रहे।।