सीएम योगी का फरमान, एयरकूल्ड चेंबर छोड़ फील्ड में पसीना बहाएं PWD अफसर
खराब सड़क-पुल की करेंगे जांच
यूपी में अब सड़कों पर अधिकारी उतरेंगे. सीएम योगी आदित्यनाथ ने आठ अफसरों को स्पेशल जिम्मेदारी सौंपी है
लखनऊ
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
लखनऊ :- उत्तर प्रदेश में वरिष्ठ अधिकारी फील्ड पर उतरेंगे. यहां सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर प्रमुख सचिव अजय चौहान समेत आठ वरिष्ठ अधिकारियों को कई जोन का नोडल अधिकारी तैनात किया है. ताकि, लोक निर्माण विभाग के कामों में पारदर्शिता और गुणवत्ता बनी रहेगी. ये नोडल अधिकारी अपने-अपने जोन में दौरा कर वहां सड़कों और सेतुओं के कामों की नियमित समीक्षा करेंगे और अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेंगे. इससे बुनियादी ढांचे के विकास को बढ़ावा मिलेगा.
*PWD के कामों की होगी समीक्षा*
*रिपोर्ट्स की मानें तो विभागीय मंत्री होने के नाते सीएम खुद लोक निर्माण विभाग के कामों की नियमित समीक्षा कर रहे हैं. सड़क, भवन और सेतु निर्माण के कामों की गुणवत्ता व* *पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सीएम ने बीते दिनों हुई बैठक में सभी जोन के कामों की समीक्षा के लिए अलग से अधिकारियों की तैनाती के निर्देश दिए थे. सरकार ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को लखनऊ, गोरखपुर और मेरठ जोन के कामों की समीक्षा की जिम्मेदारी सौंपी है*