
पलवल खबर
आज पलवल में डॉ बी आर अंबेडकर की 134 वी जयंती सभी सामाजिक कार्य कर्ताओं ने बहुत ही धूम धाम से मनाई । उन्होंने विभिन्न विभिन्न जगहों से मोटर साइकिल रैलियां निकाली। सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर एकता का प्रतीक देते मोटरसाइकिल रैली का आयोजन किया गया। जिला पलवल एक ऐसा केंद्र बिंदु हैं कि आस पास देहात का सभी एरिया पलवल रैली में शामिल होता है। जिसका नेतृत्व जिला बसपा प्रभारी श्री सेर सिंह जी एवं भीम आर्मी लीगल सेल के जिला अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र जौहरी एडवोकेट जी ने किया। यह मोटरसाइकिल रैली का इस्लामाबाद से चलकर किठवाड़ी चौक, रसूलपुर चौक आगरा चौक , मीनार गेट, बस स्टैंड होते हुए सल्लागढ़ अंबेडकर पार्क में समापन हुआ। सभी ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया ।