
धनबाद : वरीय पुलिस अधीक्षक, धनबाद को प्राप्त सूचना के आधार पर प्रिस खान एव गोपी खान गिरोह के एक सदस्य जो किसी बद आपराधिक घटना को अंजाम देने/दिलाने के उद्देश्य से चोरी का मोटरसाइकिल एवं हथियार गोली की आपूर्ति करने आने वाला है की गिरफ्तारी हेतु पुलीस उपाधीक्षक विधि व्यवस्था के नेतृत्व में एक पुलिस टिम का गठन किया गया। उक्त पुलिस टिम द्वारा जोनल ट्रेनिग स्कुल, गुलजारबाग जानेवाले रास्ते में वाहनों का चेकिंग प्रारंभ किया गया वाहन चेकीग के दौरान जब १० मोटरसाइकिल सवार मो० नौशाद आलम पे०- स्व मो रियाज सा० ट्रेनिग स्कूल, नियर एसान आलम कॉलेज थाना- बैंकमोड थाना (भूली ओ०पी०) को रोककर जब गाड़ी के कागजात की माँग की गई तो उसके द्वारा कोई कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया है। जब उसका तलाशी लिया गया तो उसके पास से एक देशी हथियार एवं दो जिदा गोली बरामद हुआ। अपने स्वीकोरोक्ति बयान में उत्तः व्यक्ति के द्वारा बताया गया कि वे प्रिंस खान एव गोपी खान गिरोह के लिए चोरी का मोटससाइकिल एवं हथियार गोली की आपूर्ति करने जा रहे थे।
उल्लेखनिय है कि धनबाद जिल मे सगठित आपराधिक गिरोह के सदस्यों पर प्रभावकारी नियत्रण हेतु कुछ दिन पूर्व मंडल कारा धनबाद में छापेमारी की गई थी जिसमे गिरोह के सदस्यों के पास से तीन मोबाइल फोन जप्त किया गया था। उस संबंध मे धनबाद थाना में काड दर्ज का अनुसंधान किया जा रहा, अनुसंधान के क्रम में प्रिंस खान गिरोह के लगभग आठ सदस्यों को थाना लाकर पुछताछ किया गया एव गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध धनबाद पुलिस द्वारा आसूचना संकलन करते हुए प्रभावकारी कदम उठाया जा रहा है। इस क्रम में सिमावर्ती राज्य एंव विभिन्न जिलों में संगठित गिरोह के सदस्यों के विरुद्ध लगातार छापामारी किया जा रहा है।
गिरफ्तार अभियुक्त की विवरणीः-
मो० नोशाद आलम उम्र- 42 वर्ष पे०- स्व मो रियाज सा० ट्रेनिंग स्कुल, नियर एसान आलम कॉलेज थाना- बैंकमोड़ थाना (भूली
ओ०पी०)
जप्त समानों की विवरणीः-
देशी कट्टा-01
जिदा गोली- 02
मोटरसाइकिल – 01
छापेमारी दल में शामिल पलिस पदाधिकारी एंव सशस्त्र बलः-
- नौशद आलम, पुलिस उपाधीक्षक (वि०- व्य०)
- आशुतोष सत्यम, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सिदरी
03, शकर कामती, पुलिस उपाधीक्षक, मुख्यालय-1।
- प्रवीण कुमार, पु०नि० सह थाना प्रभारी, बैंकमोड़ थाना।
- सुनिल कुमार रवि, थाना प्रभारी बरवड्डा।
- अभिनय कुमार, थाना प्रभारी, भूली ओ०पी०।
- सुमन सौरभ, पु०अ०नि० बैंकमोड़ थाना।
- दिनेश कुमार, स०अ०नि० बैंकमोड थाना।
- हव० सुभाष प्रसाद यादव,
- आ0 483 चितरंजन महतो,
- आ0 2242 नरेन्द्र कुमार