
सरस्वती शिशु मंदिर में स्थानीय परीक्षाओं के वार्षिक परिणाम घोषित
महासमुन्द- मां समलेश्वरी बाल कल्याण समिति द्वारा सरायपाली में संचालित स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शिक्षा सत्र 2024 25 के वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किए गए। सर्वप्रथम विद्यालय संचालन समिति के कोषाध्यक्ष घांसीराम अग्रवाल, प्राचार्य कामता प्रसाद साहू एवं प्रधानाचार्य रमेश प्रधान की उपस्थिति में सर्वप्रथम विद्या की देवी मां शारदा, ब्रह्म स्वरूप ॐ तथा जगत जननी मां भारत के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर प्राथमिक विभाग एवं हाई स्कूल /हायर सेकेंडरी विभागके परीक्षा प्रभारी क्रमश:श्री अमृत मिश्रा एवं श्री गोवर्धन प्रधान के द्वारा परीक्षा परिणाम की घोषणा की गई । जिसमें कक्षा अंकुर से सूर्यांश पांडे प्रथम, प्रीति प्रधान द्वितीय, आशी प्रधान तृतीय स्थान, कक्षा अरुण से ख्याति जगत, दिव्या मैहर एवं मनीष यादव प्रथम स्थान, नोमिका बढ़ाई ,परिधि काश्यकार , शिवानी कुमारी द्वितीय तथा कृतज्ञ दास एवं पूरब सिदार तृतीय स्थान प्राप्त किये। इसी प्रकार कक्षा उदय से सेजल चौधरी ,सिया साहू प्रथम , पंकज चौहान,अन्नू साहू द्वितीय स्थान, माही प्रजापति एवं गुरमीत सिंह तृतीय स्थान प्राप्त किये ।कक्षा प्रथम से संजना कुमारी प्रथम ,उमंग साहू एवं अंशुमन कुमार साहू द्वितीय , ऋषिका सेठ एवं दिव्यांश साहू तृतीय स्थान प्राप्त किये ।कक्षा द्वितीय से योगराज पटेल प्रथम , हर्षिता प्रधान ,चमन साहू द्वितीय , अदिति चौधरी तृतीय स्थान प्राप्त किये। कक्षा तृतीय से अभय नायक प्रथम ,संजना विशाल द्वितीय , देवासी प्रधान तृतीय स्थान पर रहे ।कक्षा चतुर्थ से विवान कटाने प्रथम , श्रेया प्रधान द्वितीय तथा नंदनी यादव तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा पंचम से ईशा साहू प्रथम, धनसु साहू द्वितीय तथा धीरज साहू तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा षष्ठ से तमन्ना पटेल प्रथम ,मनीष पटेल द्वितीय तथा शाश्वत साहू तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा सप्तम से अक्षय मिश्रा प्रथम ,वर्तिका साहू द्वितीय एवं नीरज दास तृतीय स्थान पर रहे। कक्षा अष्टम से दुर्गेश विशाल प्रथम, रिमझिम कटाने द्वितीय तथा गगन कर तृतीय स्थान पर रहे । इसी प्रकार हाई स्कूल विभाग से कक्षा नवम में नियति साहू ,लोकेश पटेल प्रथम, भूमिका विश्वकर्मा द्वितीय तथा काजल साव तृतीय स्थान प्राप्त किये । हायर सेकेंडरी विभाग के अंतर्गत कक्षा एकादश विज्ञान संकाय से अमन कर प्रथम, कृष्णा पटेल द्वितीय तथा मानस विशाल तृतीय स्थान पर रहे ।इसी प्रकार वाणिज्य संकाय से प्रथम अभय कुमार पटेल, द्वितीय स्थान पर बंदेश बारिक तथा तृतीय स्थान पर विशाल यादव रहे । इस प्रकार संपूर्ण परीक्षा परिणाम 87% रहा । इसी क्रम पर पूरे वर्ष भर जो भैया बहन उपस्थिति में प्रथम स्थान प्राप्त किये उन्हें भी सम्मानित किया गया। जिसमें कक्षा अंकुर से मनदीप सिंह रैना, कक्षा अरुण से ख्याति जगत, कक्षा उदय से पंकज चौहान ,प्रथम से उमंग साहू ,कक्षा द्वितीय से तूपेश मैहर , कक्षा तृतीय से अभय नायक, रेणुका विशाल , कक्षा चतुर्थ से अभय कुमार राय , कक्षा पंचम से सेवक साहू, कक्षा षष्ठ से श्वेता पाणिग्राही ,सप्तम से अंकित कुमार राय ,अष्टम से रितिक बंजारे एवं मनीषा प्रधान, कक्षा नवम से नियति साहू , कक्षा एकादश सेअंजनी साहू प्रथम स्थान पर रहे। वार्षिक परीक्षा परिणाम सहित विद्यालय के अन्य गतिविधियों में स्थान प्राप्त करने वाले भैया बहनों को विद्यालय के कोषाध्यक्ष घासीराम अग्रवाल ने जहां बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी, वही विद्यालय के पलक विजय कठने ने भी सभी भैया- बहनों को अधिक से अधिक परिश्रम करने एवं आगामी दिनों में अपना एवंअपने माता-पिता तथा विद्यालय का नाम रोशन करने के लिए आगाह किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य कामता प्रसाद साहू ने भी प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी आगामी 9 मई को मेधावी छात्र परीक्षा आयोजित होने की जानकारी दी। जिसमें सरस्वती शिक्षा संस्थान के तत्वाधान पर आयोजित इस परीक्षा में कक्षा तृतीय से एकादश तक के भैया बहन जो कक्षा में प्रथम तीन स्थान प्राप्त किए हों तथा 80% से ऊपर अंक प्राप्त किए हुए हों सम्मिलित हो सकते हैं ।जिसकी जानकारी प्राचार्य ने दिया ।साथ ही अधिक से अधिक मेहनत करने की भी बात कही ।अंत में उत्तीर्ण सभी भैया – बहनों को विद्यालय के प्रधानाचार्य रमेश प्रधान ने भी संबोधित करते हुए अगली कक्षा की तैयारी करने की बात कही एवं आभार व्यक्त किया।विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य त्रिलोचन कर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय में उपस्थित समस्त भैया बहनों को उनकी सफलता पर उज्जवल भविष्य की कामना की गई तथा शांति मंत्र के पश्चात कार्यक्रम को संपन्न किया गया ।उक्त कार्यक्रम पर विद्यालय के समस्त आचार्य एवं दीदियों, समिति के पदाधिकारी गण सहित अनेक पालकों की उपस्थिति रही।