A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

“तनु श्री वस्त्रालय” का हुआ भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक कौशल यादव ने किया फीता काटकर शुभारंभ, सैकड़ों लोग बने साक्षी

“तनु श्री वस्त्रालय” का हुआ भव्य उद्घाटन, पूर्व विधायक कौशल यादव ने किया फीता काटकर शुभारंभ, सैकड़ों लोग बने साक्षी

नवादा (गोविंदपुर प्रखंड): नवादा जिले के गोविंदपुर प्रखंड अंतर्गत थाली थाना क्षेत्र के पहलवान मोड़ पर “तनु श्री वस्त्रालय” नामक एक आधुनिक और आकर्षक परिधानों की दुकान का भव्य उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गोविंदपुर के पूर्व विधायक माननीय श्री कौशल यादव ने भाग लिया और विधिवत रूप से फीता काटकर शुभारंभ किया।

दुकान का संचालन सोनू कुमार द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने स्थानीय बाजार में फैशन और वस्त्रों की एक नई पहचान बनाने की दिशा में यह पहल की है। उद्घाटन समारोह में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग, युवा वर्ग, महिलाएं और गणमान्य नागरिक शामिल हुए, जिससे पूरे क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बन गया।

इस अवसर पर माननीय विधायक श्री कौशल यादव के साथ कई अन्य प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें प्रमुख रूप से मनोज कुमार वर्मा, मिठू राम, अजीत कुमार, गोरेलाल यादव, प्रमुख प्रतिनिधि रविकांत रवि, डॉक्टर कृष्ण मुरारी प्रसाद, धीरू यादव आदि के नाम उल्लेखनीय हैं। सभी अतिथियों ने सोनू कुमार के प्रयास की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दीं और इस पहल को स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

तनु श्री वस्त्रालय में लेडीज, जेंट्स और किड्स वियर की शानदार और आधुनिक वैरायटी उपलब्ध है। यहां साड़ी, गाउन, क्रॉप टॉप, पाकिस्तानी रेडीमेड सूट, ब्लाउज, कुर्ती, नाइटी, लेगिंग्स, बच्चों के कपड़े, जींस, टी-शर्ट, टॉप, लहंगा, अंडर गारमेंट्स, चुन्नी, ट्राउज़र आदि का बेहतरीन संग्रह रखा गया है।

दुकान संचालक सोनू कुमार ने बताया कि शादी-ब्याह और खास अवसरों को ध्यान में रखते हुए विशेष छूट भी दी जा रही है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे एक बार जरूर आएं और गुणवत्ता व किफायती दाम का अनुभव लें।

कार्यक्रम के अंत में मिठाई वितरण के साथ उपस्थित जनसमूह का आभार प्रकट किया गया।

दुकान का पता: थाली बाजार, पहलवान मोड़, कुमार स्टूडियो के बगल में।

Back to top button
error: Content is protected !!