A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के इंतकाल के साथ राजशाही युग का अंत…

राजा सुरेंद्र बहादुर सिंह के इंतकाल के साथ राजशाही युग का अंत…

राजा साहब और उनका बेबाक अंदाज हमेशा हमारे दिलों में राज करेगा… अधिवक्ता चितरंजय

सक्ती समाचार- ब्रिटिश काल (१९६५) में जब १४ रियासतों का गठन हुआ तब छत्तीसगढ़ में बस्तर सबसे बड़ा रियासत था तो वहीं सक्ती सबसे छोटा रियासत था, तब सक्ती के सर्वप्रथम राजा हरि गुजर ने गद्दी संभाली जिसके उत्तराधिकारी रूपनारायण सिंह ने १९१४ तक राज काज चलाया जिसकी एकमात्र बेटी की शादी रायगढ़ राजा नटवर सिंह के साथ हुई और उन्होंने छोटे भाई चित्रभान सिंह के बटे लीलाधर सिंह को गोद लिया जिसके एकमात्र पुत्र जीवेंद्र बहादुर सिंह बिना राजतिलक हुए अल्पायु में ही निधन हो जाने से लीलाधर सिंह की १९६० में मृत्यु होने पर सीधे सुरेन्द्र बहादुर सिंह मात्र १८ वर्ष की आयु में सक्ती रियासत के अंतिम शासक के रूप में राज सत्ता के सिंहासन पर आसीन लोकतंत्र प्रहरी के रूप में विधायक के साथ तत्कालीन मध्यप्रदेश में मंत्री पद को सुशोभित करते हुए जांजगीर जिला की नींव रखा।
मध्य प्रदेश अथवा छत्तीसगढ़ की राजनीति हो या दिल्ली की राजनीति हो, राजा सुरेन्द्र बहादुर सिंह राजनीति में एक सशक्त हस्ताक्षर के रूप में अपनी भूमिका सुनिश्चित करते रहे। उनका कद इतना बड़ा रहा कि वर्तमान सक्ती जिले की राजनीति में स्वर्गीय वेदराम एवं स्वर्गीय भवानीलाल वर्मा के मंत्री होने पर भी राजा साहब एक विधायक रहकर भी भारी पड़ते रहे। सक्ती अंचल की राजनीति में विपक्षी भी उनसे प्रभावित हुए बिना नहीं रहे। सक्ती की जनता विगत समय से राजनीति में उनकी अनुपस्थिति से उनके अभाव को लेकर हमेशा असहज महसूस करती रही है आज उनके अवसान पर सक्ती अंचल मर्माहत है निश्चित रूप से उनके निधन से हुई क्षति की भरपाई हो ऐसा नेतृत्व शायद ही सहज रूप से मिले। आज इन पलों में राज परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने कहा कि राजा साहब और उनका बेबाक अंदाज हमेशा लोगों के दिलों में राज करेगा । उन्होंने आगे कहा कि भगवान राजा साहब की आत्मा को शांति व सद्गति प्रदान करें तथा राज परिवार को इस आघात को सहन करने हेतु संबल प्रदान करें । उम्मीद है राज परिवार के प्रतिनिधि एकजुटता के साथ अपने साथ अंचल के विकास की इबारत लिखेंगे। आज उनकी श्रद्धांजलि सभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल, पूर्व मंत्री मेघाराम साहू, सांसद कमलेश जांगड़े, पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश शर्मा, उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल, पूर्व विधायक चैन सिंह श्यामल, पूर्व मंडी अध्यक्ष देवेंद्र अग्निहोत्री, पूर्व दीवान शंकर राव ने संबोधित किया।

Back to top button
error: Content is protected !!