
कोंच जालौन: कोंच एसडीएम ज्योति सिंह की सराहनीय पहल पक्षियों के संरक्षण के लिए घरौंदे वितरण किए
रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच, जालौन
कोंच जालौन: कोंच एसडीएम ज्योति सिंह ने सराहनीय पहल की है। उन्होंने पक्षियों के संरक्षण के लिए पत्रकारों और स्थानीय लोगों को लकड़ी के घर वितरण किये। उन्होंने कहा कि तेज गर्मी व लू के बीच मानव जीवन के साथ-साथ पक्षी भी परेशान है इनकी रक्षा के लिए दाना-पानी व घर की भी व्यवस्था होनी चाहिए। पक्षियों के संरक्षण के लिए उन्होंने इस मुहिम की शुरुआत की इस कार्य के लिए लोगों ने एसडीएम की खूब प्रशंसा की उन्होंने कहा कि आंगन और छतो पर पक्षियों के लिए दाना-पानी रखें। उन्होंने पक्षियों के लिए लकड़ी के घर वितरण करते हुए कहा कि इन्हें घरों की छतों पर वृक्षों पर आवश्यक लगाये जिससे पक्षियों को राहत मिल सके और उनका जीवन बच सके। इन पक्षियों का सभी को ध्यान रखना चाहिए। इस मौके पर असद अहमद, पुरुषोत्तम निछारिया, राजेंद्र यादव, अली जावेद, लाल सिंह यादव, संजय सोनी, हरिश्चंद तिवारी, मुनव्वर अली अतुल चतुर्वेदी, पुष्पेंद्र द्विवेदी सिराज काजी इमरान खलीफा, सद्दाम हुसैन जान मुहम्मद मंसूरी आदि समस्त नागरिकगण मौजूद रहे।