
कोंच जालौन: AIMIM पार्टी ने उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान-कोंच, जालौन
कोंच (जालौन) AIMIM पार्टी ने बुंदेलखंड अध्यक्ष हाजी सैयद सादिक अली के आदेश पर यूथ जिलाध्यक्ष चिराग हुसैन के नेतृत्व में एसडीएम कार्यालय पहुंचकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपकर पर उन्होंने बताया कि 7 जून को बकरीद त्यौहार है। सभी मुस्लिम लोग ईदगाह पर नमाज पढ़ने के लिए जाते हैं नमाज पढ़ने के बाद घरों के अलावा नगर में कई स्थानों में सामूहिक साझेदारी में बड़े पशुओं की कुर्बानी होती है कुर्बानी की रस्म 3 दिन तक चलती है। उन्होंने कहा नमाज स्थलों के आस-पास साफ-सफाई की व्यवस्था की जाए और टैंकर रखवा कर पानी की व्यवस्था की जाए और त्योहार वाले दिन बिजली व्यवस्था भी बनी रहे। इस मौके पर यूथ जिलाध्यक्ष चिराग हुसैन, बुंदेलखंड महासचिव इमरान रजा, पूर्व नगर अध्यक्ष चौधरी वाहिद कुरेशी, पूर्व नगर अध्यक्ष असद अहमद, आवेश कुमार जाटव, समीर खान, अयाज अहमद, नन्नू राजा, शफीक अंसारी, इकराम झमक, मुमताज अहमद अनस राईन, फ़ीरोज़ आदि समस्त पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।