A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे

जनभागीदारी से वर्षा जल को सहेजने सोखता गड्ढों के निर्माण से बढ़ेगा जलस्तर

जिला ब्यूरो चीफ सुखदेव आजाद

जनभागीदारी से जिले के स्कूलों, पंचायत भवनों, आंगनबाडी और घरों, हैंडपंप के पास सोखता गड्ढे का निर्माण

कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे के निर्देशन एवं जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गोकुल रावटे के मार्गदर्शन में जिले में वर्षा जल संचयन को लेकर व्यापक पहल की जा रही है। इस दिशा में जनभागीदारी अभियान से ‘सोखता गड्ढा निर्माण अभियान’ को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे वर्षा जल का संरक्षण हो सके और भूजल स्तर में स्थायी सुधार आ सके।
सोखता गड्ढे के निर्माण होने से बारिश का पानी सीधे जमीन में समाकर भूजल पुनर्भरण करेगा और वर्षा के दौरान जल निकासी में मदद मिलेगी यही नहीं खेतों व घरों में जलभराव की समस्या कम होगी जिससे फसल की पैदावार बेहतर मिलेगी। इसके साथ ही घरों के गंदे पानी को सीधे नालियों में छोड़ने की बजाय सोखता गड्ढे में भेजने से साफ-सफाई बनी रहेगी और भूजल संरक्षित होने से पेड़-पौधों और जैव विविधता को भी लाभ मिलेगा
जनपद पंचायत बम्हनीडीह,बलौदा, अकलतरा, नवागढ़ और पामगढ़ की ग्राम पंचायतों में सोखता गड्ढे बनाए जा रहे है
गड्ढे को इस प्रकार बनाया जाता है कि छत या परिसर का पानी पाइप के माध्यम से सीधे इसमें जाए। जिले के स्कूलों, पंचायत भवनों, आंगनबाड़ियों और घरों में सोखता गड्ढों, हैंडपंप के समीप निर्माण कार्य किया जा रहा है इसके साथ ही मोर गांव मोर अभियान के माध्यम से लोगों को जल संरक्षण एवं संवर्धन के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम भी चलाए जा रहे हैं ताकि ग्रामीणों को जल संरक्षण के महत्व की जानकारी दी जा सके

Back to top button
error: Content is protected !!