उत्तर प्रदेशबस्ती

संतकबीरनगर पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का किया भंडाफोड़

अजीत मिश्रा (खोजी)

हाइवे पर खड़े ट्रकों को बनाते थे निशाना, संतकबीरनगर पुलिस ने शातिर चोरों के गैंग का किया भंडाफोड़

संतकबीरनगर, 03 जुलाई 2025
जनपद संतकबीरनगर की पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। खलीलाबाद क्षेत्र में हाइवे पर खड़े ट्रकों के तिरपाल काटकर डीजल, चावल व रिफाइंड तेल चोरी करने वाले एक सक्रिय गैंग का भंडाफोड़ करते हुए चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से चोरी के 50 लीटर डीजल, एक पिकअप वाहन, चोरी के उपकरण और नकदी बरामद की गई है। साथ ही चोरी की 3 घटनाओं का खुलासा भी हुआ है।

❖ पुलिस की कार्रवाई:

पुलिस अधीक्षक संदीप कुमार मीना के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद अजय सिंह के पर्यवेक्षण में यह कार्रवाई की गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली खलीलाबाद पंकज कुमार पांडेय के नेतृत्व में गठित टीम ने मंझरिया मोड़ से इन चारों आरोपियों को दबोच लिया।

❖ गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम:

  1. दयानन्द शर्मा पुत्र रामकमल शर्मा – गड़सरपार
  2. राज प्रताप सिंह पुत्र ओरी सिंह – गड़सरपार
  3. पंकज चौरसिया पुत्र दिलेज चौरसिया – गड़सरपार
  4. महेश कुमार पुत्र लालचन्द – बयारा
    (सभी थाना कोतवाली खलीलाबाद, संतकबीरनगर के निवासी)

❖ बरामद सामान:

  • एक पिकअप वाहन (UP58 AT 2458)
  • 50 लीटर डीजल
  • दो खाली गैलन (50 लीटर)
  • एक प्लास्टिक पाइप
  • एक सलाई रिंच
  • ₹4100 नकद

❖ चोरी की घटनाएं और पूछताछ से खुलासा:

🔸 घटना-1 (30 जून 2025)
गड़सरपार चौराहे पर खड़ी ट्रक से डीजल चोरी। अभियुक्तों ने 50 लीटर डीजल चुराया था। मामला दर्ज: मु.अ.सं. 575/2025, धारा 303(2) बीएनएस।

🔸 घटना-2 (16 जून 2025)
सीएनजी पेट्रोल पंप, कांटे चौकी क्षेत्र में खड़ी ट्रक का तिरपाल काटकर 42 बोरी चावल की चोरी। चावल को गोरखपुर में बेचकर 29,000 रुपये की कमाई की, जिसे चारों ने आपस में बांट लिया। मामला दर्ज: मु.अ.सं. 574/2025, धारा 303(2) बीएनएस।

🔸 घटना-3 (24 जून 2025)
ब्रदर्स ढाबा, सेमरा मगहर के पास ट्रक से 25–30 पेटी रिफाइंड तेल चोरी। तेल को सहजनवा में बेचकर 21,000 रुपये अर्जित किए। मामला दर्ज: मु.अ.सं. 563/2025, धारा 305(b) बीएनएस।

❖ पुलिस टीम में शामिल अधिकारी/कर्मचारी:

  • उ.नि. मनीष कुमार जायसवाल
  • उ.नि. मोतीलाल यादव
  • उ.नि. हरिकेश भारती
  • हे.का. प्रदीप सिंह विसेन
  • का. कृष्णनारायण गोड़
  • का. रमेश यादव
  • का. गिरजेश कुमार
  • का. अनूप शर्मा

संतकबीरनगर पुलिस की इस सफलता से न केवल तीन मामलों का पर्दाफाश हुआ, बल्कि हाइवे पर सक्रिय चोर गिरोह का भी अंत हो गया। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय भेजा गया है।

Back to top button
error: Content is protected !!