
फतेहपुर/सीकर. बीती रात्रि को फतेहपुर चुरू हाईवे पर फ़दनपुरा बस स्टैंड के पास अज्ञात वाहन की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई और दो बाइक सवार युवक घायल हो गए। रामगढ़ पुलिस थाने के एएसआई राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि रात्रि को तकरीबन 8:30 बजे रामगढ़ से फतेहपुर तीन युवक आदिल पुत्र मोहमद रफीक जाती रंगरेज वार्ड नंबर 7 रामगढ़, तौफीक पुत्र कालू रामगढ़, आसिफ पुत्र मुमताज खां साल वार्ड नंबर 15 रामगढ़, तीनों दोस्त होटल मे खाना खाने के लिए रामगढ़ शेखावाटी से फतेहपुर आ रहे थे तभी अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से तीनों ही युवक घायल हो गए जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा फतेहपुर के राजकीय धानुका उप जिला चिकित्सालय के ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया जहां इलाज के दौरान आदिल पुत्र मोहमद रफीक वार्ड नंबर 7 रामगढ़ की मौत हो गई और दो अन्य युवक घायल हो गए जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मृतक युवक का शव अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया जहां सुबह परिवार जनों को बुलवाकर मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप किया गया।