
अजीत मिश्रा (खोजी)
बस्ती
।। ग्राम पंचायत बड़ेरिया कुंवर में मनरेगा मजदूरों के नाम पर बड़े पैमाने पर हो रही लूट।।
१६ जुलाई २५::
हरैया बस्ती।। तीन तालाब के खुदाई सफाई कार्य के नाम पर चल रहा मास्टर रोल के कार्य स्थल पर निल्ल बटे सन्नाटा। फर्जी आनलाइन मस्टर रोल जारी कर कागजों में दिखाया जा रहा 112 मनरेगा मजदूरों की हाजिरी । ग्राम प्रधान विक्रमाजीत पटेल एवं रोजगार सेवक गीता की लूट खसोट की स्थलीय पड़ताल में खुल रही पोल।
कागजों में काम दिखाकर सरकारी धन को लूट कर ग्राम प्रधान विक्रमाजीत पटेल अगले पंचायत चुनाव की कर रहे तैयारी। जिन सचिवो की बदौलत सरकार ने गांव के विकास की दी है जिम्मेदारी जहां भी तैनात सचिव शैलजा पाल वहां बढ़ रहा भ्रष्टाचार का दायरा। रोजगार सेवक ,सचिव व तकनीकी सहायक अपना हिस्सा मनचाहा कमीशन लेकर कुंभकर्णी नींद में है मस्त। खंड विकास अधिकारी हरैया ने मामले पर जांच कर कार्यवाही की कही बात।
विकासखंड हरैया के ग्राम पंचायत बड़ेरिया कुवर में चल रहे मनरेगा में फर्जीवाड़ा से जुड़ा मामला ।