देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए केवल योजनाएं और बजट पर्याप्त नहीं होते, बल्कि उसके क्रियान्वयन के लिए मजबूत और निर्णायक इच्छाशक्ति भी अनिवार्य होती है: जय मंगल कन्नौजिया विधायक सदर
महाराजगंज 27 जुलाई। देश और प्रदेश के समग्र विकास के लिए केवल योजनाएं और बजट पर्याप्त नहीं होते, बल्कि उसके क्रियान्वयन के लिए मजबूत और निर्णायक इच्छाशक्ति भी अनिवार्य होती है। यही कारण है कि जब देश और उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकारें सत्ता में आईं, तो विकास को नई रफ्तार और दिशा मिली। उक्त बाते सदर विधायक जय मंगल कन्नौजिया ने शिकारपुर मंडल के सवना, सवेरेजी, खेंमपीपरा, नेता, नटवा, कोटा मुकुंदपुर मटिहानिया चौधरी बभनौली, मुंडीला व रामपुर खुर्द में चौपाल लगा कर लोगों की समस्या सुनी और सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं की चर्चा की। विधायक ने कहा कि गैर भाजपा सरकारों के कालखंड में अक्सर यह देखा गया कि नीति निर्माण तो होता था, लेकिन निर्णयों को लागू करने की इच्छाशक्ति का अभाव था। योजनाएं कागजों पर रह जाती थीं, घोषणाएं मंचों पर गूंजती थीं, लेकिन जमीनी हकीकत बदलने का माद्दा नहीं था। भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद और तुष्टीकरण की राजनीति ने विकास की रफ्तार को बुरी तरह बाधित किया। स्थानांतरण नीति उद्योग बने थे लेकिन आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में एक मजबूत और संकल्पित सरकार काम कर रही है, जिसने “सबका साथ, सबका विकास” को धरातल पर उतारा है। केंद्र से लेकर राज्य तक योजनाओं का समयबद्ध क्रियान्वयन, पारदर्शिता और जवाबदेही की व्यवस्था ने आमजन का विश्वास मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि
उत्तर प्रदेश की बात करें तो पहले जिसे बीमारू राज्य कहा जाता था, वही प्रदेश अब निवेश, इंफ्रास्ट्रक्चर और रोजगार के मामले में अग्रणी बन गया है। एक्सप्रेसवे, मेडिकल कॉलेज, बिजली, जल जीवन मिशन, हर घर नल, गरीबों को आवास और राशन जैसी योजनाएं धरातल पर उतर रही हैं। यह सब केवल एक कारण से संभव हो पाया है। आज सरकार की सभी जनकल्याण कारी योजनाओं का लाभ पारदर्शी व्यवस्था के साथ हर पात्र व्यक्ति तक बिना सुविधा शुल्क दिए मिल रहा है। इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष विजय गौड़, प्रधान चेतन वर्मा, प्रधान कुंदन वर्मा, नरेंद्र पटेल, पूर्व प्रधान मंडल उपाध्यक्ष अजय पटेल, प्रधान गौतम पटेल, प्रधान जफरे आलम खान, विजय धारियां, जगजीवन कन्नौजिया सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
बीए प्रथम वर्ष में सीट बढ़ाने को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन
30/07/2025
जिला सहकारी बैंक खरगोन को उत्कृष्ट कार्य के लिये नाबार्ड ने किया पुरूष्कृत
30/07/2025
लुधियाना (पंजाब) लाला दिवान टोडरमल सेवा रसोई के स्थापना दिवस समारोह में शहर की प्रमुख शख्सियत होंगी सम्मानित…. प्रवीण डंग
30/07/2025
भारत विकास परिषद शाश्वत शाखा द्वारा तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया
30/07/2025
सपा सुप्रीमो की सांसद पत्नी डिंपल यादव पर टिप्पणी को लेकर टीवी मुस्लिम स्कॉलर पर मुकदमा दर्ज करने की मांग
30/07/2025
दून वैली स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा शर्मा जी को सीबीएसई द्वारा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर नियुकत*
30/07/2025
अनुपस्थित शिक्षकों के वेतन काटने के दिए निर्देश
30/07/2025
जिला चिकित्सालय, मेडिकल रोड बनेगा नो-पार्किंग जोन
30/07/2025
मकरोनिया कालेज में कारगिल विजय दिवस पर हुआ कार्यक्रम आयोजित
30/07/2025
आज कार्यालय वेश्म में ऑनलाइन माध्यम से प्रज्ञा केंद्र संचालकों के साथ बैठक की। इस बैठक में जिले के सभी वरीय पदाधिकारी भी जुड़े रहें। इस बैठक में पंचायत स्तर पर बेहतर और पारदर्शी सेवाएं देने पर विस्तार से चर्चा कि गई तथा संबंधितों को जरुरी दिशा निर्देश दिए गए।
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!