
*वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़ फिरोजाबाद*
*मासूम संध्या गुप्ता को मिला न्याय*
फिरोजाबाद के बछगांव में दिल दहला देने वाली घटना को अंजाम दिया था गुनाहगारों आज उसी का न्याय सबके सामने मिल गया इस घटना में फिरोजाबाद से लेकर हाथरस तक सबको झकझोर दिया था मासूम अपनी ननिहाल को गर्मियों की छुट्टियों बिताने आई थी और कभी वापस न जा सकी हैवानियत को पार करते हुए शर्मशार करने वाली घटना ने शासन को हिला कर रख दिया था 43 दिन बाद मिला न्यायालय ने आज मासूम को आखिर न्याय दिला दियानारखी थाना प्रभारी राकेश गिरी का पूरा सहयोग रहा जिन्होंने पीड़ित परिवार की पूरी मदद की और दरिंदो को सजा दिलाकर सांस लीमुख्य आरोपी कौशल पुत्र अर्जुन सिंह को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई अन्य तीनों आरोपी युवकों को 7-7 साल की सजा सुनाई गई गुनाहगारों को सजा का ऐलान सुनते ही पीड़ित परिवार की आंखों में खुशी के आंसु के साथ दुख भी देखने को मिला।
*जिला रिपोर्टर नितिन उपाध्याय फिरोजाबाद*