सोनकच्छ विकासखण्ड में आंगनवाडी भवन/सांसद निधि/विधायक निधि के निर्माण कार्यो एवं मनरेगा में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा बैठक कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की अध्यक्षता में जनपद पंचायत सोनकच्छ में आयोजित हुई। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्री हिमांशु प्रजापति, सीईओ जनपद श्री चरक शिवहरे, जिला योजना अधिकारी श्रीमती अर्चना टोकेकर, एसडीओ आरईएस श्री अजमेर सिंह डुडवे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।समीक्षा बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड सोनकच्छ में चल रहे विकास कार्यो को 15 मार्च से पहले पूर्ण करें। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कार्य में लापरवाही बरतने और कार्य स्थल पर अनुपस्थित रहने पर ग्राम फावड़ा के सचिव बख्तावर सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिये। ग्राम कुमारियाराव में निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण नहीं होने पर सीईओ जिला पंचायत को जांच के आदेश दिये।बैठक में कलेक्टर श्री गुप्ता ने नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो की समीक्षा कर निर्देश दिये कि विकासखण्ड सोनकच्छ में पूर्ण हो चुकी योजनाओं का संचालन स्व सहायता समूह के माध्यम से करें। निर्मल नीर योजना में बनाये जा रहे कुएं की मुढेर बनाए, जिससे ग्रामीण आसानी से पानी निकाल सकेगें। विकासखण्ड सोनकच्छ में गर्मी आने से पूर्व प्रत्येक गांव में दो बोरिंग करें, जिससे गर्मी के दिनों में पानी का संकट नहीं आये।
कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड सोनकच्छ में अपूर्ण गोशालाओं को शीघ्र पूर्ण कर समिति के माध्यम से संचालित करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री गुप्ता ने निर्देश दिये कि विकासखण्ड सोनकच्छ में नलकूप खनन, सीसी रोड, सामुदायिक भवन, चबुतरा निर्माण, शेड निर्माण, तोरड द्वार, नाली निर्माण, पार्क निर्माण, आवास निर्माण, कपिल धारा, खेत तालाब, मेड बंधान, शौचालय, पुलिया निर्माण, पेवर ब्लॉक कार्य, विद्युतिकरण कार्य, पंचायत भवन, खेत तालाब, खेत सडक, आंगनवाडी भवन को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये।