
अब निराश्रित बच्चे भी अपनी पहचान एवं गरिमा के साथ रह सकेंगे न्यायाधीश
*धनबाद :* नालसा एवं झालसा के निर्देश पर 13 मई 25 से शुरू किए गए निराश्रित बच्चों के लिए योजना साथी का आज समापन हुआ. इस मौके पर आयोजित प्रेस वार्ता में डालसा के सचिव सह अवर न्यायाधीश मयंक तुषार टोपनों ने बताया कि प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष डालसा वीरेंद्र कुमार तिवारी के निर्देश पर गठित साथी टीम की ओर से विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें 18 साल तक के निराश्रित , झुग्गी – झोपड़ी , फुटपाथ अनाथालय, शेल्टर होम आदि में रह रहे बच्चों को अधिकार मित्र एवं इकाई की टीम ने धनबाद जिले के सभी प्रखंड , पंचायत , ग्रामीण इलाकों में जा जाकर डोर टू डोर एवं जागरूकता शिविरों के माध्यम से बच्चों को चिन्हित किया गया एवं विशेष कैंप का आयोजन कर आधार कार्ड बनवाया गया . उन्होंने बताया कि अब तक 446 बच्चों का आधार कार्ड बनवाया गया जिसमें 135 ऐसे बच्चे हैं जो कि दिव्यांग श्रेणी से आते थे उन सभी का इस योजना के माध्यम से आधार कार्ड बनवाकर हेल्थ चेकअप एवं दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनवा दिया गया, दिव्यांग पेंशन के लिए संबंधित प्रखंडों में आवेदन किया गया है ।
और साथ ही चिन्हित बच्चों का हेल्थ चेकअप एवं जो बच्चे पढ़ाई नहीं कर रहे थे उन सभी बच्चों का नजदीकी स्कूलों में नामांकन कराया गया है ।