
विंढमगंज सोनभद्र(राकेश कुमार कन्नौजिया)_
सोनभद्र के विंढमगंज थाना क्षेत्र के सलैयाडीह पंचायत भवन में रविवार को गायत्री परिवार के सदस्यों की बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य आगामी 28 अगस्त को हरिद्वार से चलकर विंढमगंज पहुंचने वाली अखंड ज्योति रथ यात्रा की भव्य तैयारी करना था। बैठक की अध्यक्षता श्री रामदास कुशवाहा ने की। इस दौरान कार्यक्रम की रूपरेखा पर विस्तार से चर्चा हुई।
तय किया गया कि रथ यात्रा का मुख्य कार्यक्रम रामलीला मैदान में आयोजित होगा।गायत्री परिवार के पदाधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर दीप ज्योति जलाने और इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने का आग्रह किया।इसके बैठक में हुलास यादव,शिव शंकर कुशवाहा,राम दास कुशवाहा,राजेश रावत, उमेश जायसवाल, नंदकिशोर गुप्ता,ओपी यादव, सुरेंद्र पासवान, प्रेम चंद यादव,जिद्दन लाल,दीपक गुप्ता,ओम रावत, उपेंद्र पासवान, निरंजन,विनीत,जितेंद्र गुप्ता, रामचंद्र पासवान आदि मौजूद रहे
–