[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले की

प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से )गया जिला युवा प्रकोष्ठ की समीक्षा बैठक संपन्न l

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

प्रेस विज्ञप्ति दिनांक: 15 अगस्त 2025

*हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (से.)*
*युवा प्रकोष्ट – गया*

*प्रधानमंत्री के आगमन* को लेकर *हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) गया जिला युवा प्रकोष्ठ* की *समीक्षा बैठक* सम्पन्न

*आगामी 22 अगस्त 2025 को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के गया आगमन* को लेकर *हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (से.) गया जिला युवा प्रकोष्ठ* के कार्यकर्ताओं द्वारा *जिला कार्यालय, गया* में एक *समीक्षा बैठक* आयोजित की गई। बैठक की *अध्यक्षता युवा जिला अध्यक्ष संतोष सागर* ने की, जिसमें *प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम को सफल* बनाने हेतु रणनीति तैयार की गई।

सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि *गया जिले के सभी प्रखंडों से कुल 1000 युवा कार्यकर्ता प्रधानमंत्री जी के कार्यक्रम में भाग लेंगे,* जिससे पार्टी की सक्रियता और युवा शक्ति का संदेश जन-जन तक पहुँचे।

इस महत्वपूर्ण बैठक में पार्टी के *युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री कुमार शुभम जी* ने विशेष रूप से भाग लिया। उनके साथ *युवा प्रदेश उपाध्यक्ष श्री आनन्द यादव जी,* श्री धीरज मालाकार जी, युवा जिला सचिव श्री मनीष कुमार जी, जिला सचिव श्री राकेश कुमार जी, जिला उपाध्यक्ष श्री देवानंद कुमार, जिला महासचिव श्री दीपक कुमार, फतेहपुर प्रखंड युवा अध्यक्ष श्री सुनील कुमार, बाराचट्टी प्रखंड युवा अध्यक्ष श्री सुनील गोपाल, मानपुर प्रखंड युवा अध्यक्ष श्री बाल्मीकि कुमार, बेलागंज प्रखंड युवा अध्यक्ष श्री आशुतोष कुमार चौधरी, मोहनपुर प्रखंड युवा अध्यक्ष श्री सुजीत कुमार, जिला सचिव श्री आनन्द मांझी, तथा जिला कार्यकारिणी सदस्य श्री गुड्डू मांझी समेत कई अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी उपस्थित थे।

बैठक में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया और जिला स्तर पर युवाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने पर बल दिया।

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट डिवीज़न हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!