[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

भाजपा नेत्री शैल जायसवाल ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

अजीत मिश्रा (खोजी)

।। नगर पंचायत अध्यक्ष बभनान प्रबल मलानी पर दीवाल तोड़वाने का आरोप।।

💫भाजपा नेत्री शैल जायसवाल ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार।

बभनान-बस्ती।। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की क्षेत्रीय मंत्री शैल जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने पुश्तैनी आबादी भूमि पर दबंगो द्वारा अवैध रूप से रास्ता निकालने, अतिक्रमण करने, मानसिक उत्पीड़न किये जाने के मामले में जांच कर दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है।

एसपी को दिये पत्र में शैल जायसवाल ने कहा है कि वह वार्ड नम्बर 12 दीनदयाल नगर बभनान की निवासिनी है। वार्ड नम्बर 9 लक्ष्मी नगर में उनकी पुश्तैनी भूमि है । पिछले 80 वर्षो से उनके परिवार का स्वामित्व है। यह भूमि नगर पंचायत बभनान में आबादी के रूप में दर्ज है। वे अपने भूमि की दीवाल बनवा रही थी जिसका आधार पुरानी नींव पर है। 8 अगस्त की दोपहर लगभग 1 बजे नगर पंचायत अध्यक्ष बभनान प्रबल मलानी कुछ अज्ञात 50 गुण्डों के साथ आये और दीवाल तोड़वाकर हाथापाई, मारपीट किया और जान माल की धमकी दिया।  

शैल जायसवाल ने भूमि का सीमांकन कराकर उसकी सुरक्षा, झूठी शिकायत और अतिक्रमण करने वालों पर विधिक कार्यवाही करने के साथ ही मानसिक उत्पीड़न रोकने, संरक्षण दिये जाने की मांग किया है।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!