
अजीत मिश्रा (खोजी)
🙈गोविंद यादव ग्राम पंचायत रामगढ़ ऊर्फ जंगल कठार के नहीं है निवासी।
🏫गोविंद यादव 2013 से हैं सरकारी सेवा में छत्तीसगढ़ में है इंस्पेक्टर।
कप्तानगंज- बस्ती।। बस्ती में नटवरलालों का गजब कारनामा पुलिस विभाग के कर्मी को बनाया निशाना। कप्तानगंज विकासखंड के ADO पंचायत की जिला अधिकारी से हुई शिकायत। आईजीआरएस रिपोर्ट में फर्जी गलत रिपोर्ट लगाने की हुई है शिकायत।
गोविंद यादव 2013 से हैं सरकारी सेवा में छत्तीसगढ़ में है इंस्पेक्टर। ADO पंचायत द्वारा 2014-15 में सरकारी सेवा में नहीं रहने का लगाया गया रिपोर्ट। गोविंद यादव पुत्र स्वर्गीय इंदिरा राम यादव के नाम फर्जी दस्तावेजों से निकल गया है शौचालय। गोविंद यादव ग्राम पंचायत रामगढ़ ऊर्फ जंगल कठार के नहीं है निवासी। गोविंद यादव के खाते में नहीं गया शौचालय का पैसा जालसाजों ने कर दिया खेल। दूसरे प्रदेश में नौकरी करने वाले सरकारी कर्मचारियों के नाम पर कर दिया खेल।नटवर लाल को बचाने में जुटे ब्लॉक के अधिकारी ने लगाया गलत रिपोर्ट। ADO पंचायत पर लटक रही है कार्रवाई की तलवार।
जिलाधिकारी बस्ती आईजीआरएस रिपोर्ट में लापरवाही करने वाले अफसरो पर हैं नाराज। बस्ती जनपद के कप्तानगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत रामगढ़ उर्फ कठार जंगल का है पूरा मामला।