स्पॉन्सरशिप योजना के तहत 45 आवेदनों का किया अनुमोदन
गोड्डा।
समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला दंडाधिकारी सह उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में स्पॉन्सरशिप एवं फोस्टर केयर अप्रूवल कमेटी की बैठक आहुत की गई। बैठक में संरक्षण पदाधिकारी ओम प्रकाश के द्वारा बताया गया कि विभिन्न प्रखंडों से कुल 45 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिसमें सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न हैं। प्राप्त आवेदन के आलोक में सभी बच्चों का आधार कार्ड एवं बैंक खाता के वेरिफिकेशन तथा बच्चों के माता पिता की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति आदि की जांच करायी जा चुकी है। समिति द्वारा सभी आवेदनों का क्रमवार अवलोकन करते हुए 45 आवेदनों को अनुमोदित किया गया। जबकि शेष आवेदनों पर संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश
बैठक में डीसी अंजली यादव
दिया गया।
क्या है स्पॉन्सरशिप योजना
स्पॉन्सरशिप योजना के तहत राज्य सरकार बच्चों को आर्थिक अनुपूरक सहायता देती हैं। स्पॉन्सरशिप योजना के तहत राज्य सरकार बच्चों को हर महीने 4 हजार रुपये की आर्थिक मदद प्रदान किया जाता है। यह मदद बच्चों की पढ़ाई, खाना, कपड़े और अन्य जरूरी चीजों के लिए दी जाती है। इस योजना का लाभ उन बच्चों को मिलेगा जिनके माता-पिता अब इस दुनिया में नहीं हैं, कुछ के माता-पिता गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं या फिर वे दोनों किसी कारणवश कारावास में है। आवेदन के आलोक में सभी बच्चों के आधार कार्ड एवं बैंक खाते का वेरिफिकेशन तथा बच्चों के माता पिता की वर्तमान आर्थिक एवं सामाजिक स्थिति आदि की जांच करायी जाती है। बैठक में सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा अभय कुमार झा, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, संरक्षण अधिकारी ओम प्रकाश, बाल कल्याण समिति की सदस्य सलोमी किस्कू, वर्ल्ड विजन संस्था के सुजीत नायक मौजूद थे।