
वंदेभारतलाइवटीव न्युज, गुरूवार 21 अगस्त 2025-: ========/==////======////==/=====/// छत्तीसगढ राज्य के गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिला में जिला चिकित्सालय के कर्मचारी पर वित्तीय गड़बड़ी किये जाने का आरोप। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार गौरेला पेन्ड्रा मरवाही जिले के अंतर्गत गौरेला के शासकीय जिला चिकित्सालय में वित्तीय अनियमितता का एक मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय के जीवनदीप समिति की राशि में हेराफेरी की गई है, जिसके कारण सहायक ग्रेड-3′ करमचारी राकेश राठौर को निलंबित कर दिया गया है। प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार जिला चिकित्सालय सहायक ग्रेड-3′ कर्मचारी राकेश राठौर कई महिनों से जीवनदीप समिति की आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत नहीं कर पा रहा था। ऑडिट टीम के कहने पर भी वह आय व्यय का विवरण नही दे रहा था। शंका होने पर सिविल सर्जन द्वारा विस्तृत जांच में कर्मचारी राकेश राठौर द्वारा जीवनदीप समिति की राशि गबन किये जाने की पुष्टि हुई। सिविल सर्जन की विस्तृत जांच में यह पाया गया कि अस्पताल कर्मचारी राकेश राठौर ने जीवनदीप समिति की राशि मे हेराफेरी की है। मामले को गंभीरतापूर्वक लेते हुए अस्पताल कर्मचारी राकेश राठौर को छत्तीसगढ सिविल सेवा नियम 1986 के नियम 9(1)सके अंतर्गत तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।