[pj-news-ticker]

उत्तर प्रदेशबस्ती

वन विभाग कप्तानगंज व नगर पुलिस टीम मिली भगत से क्षेत्र में चोरी-छिपे कराई जा रही हरे पेड़ों की कटान

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

 अजीत मिश्रा (खोजी)

      कप्तानगंज – बस्ती।। कप्तानगंज रेंज में सागौन की कटी लकड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर लाद कर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। जब कप्तानगंज रेंज में नहीं हो रही अवैध पेड़ों की कटान तब कहां से ट्रैक्टर ट्राली पर लद कर जा रही सागौन की लकड़ी। वन विभाग कप्तानगंज व नगर पुलिस टीम मिली भगत से क्षेत्र में चोरी-छिपे कराई जा रही हरे पेड़ों की कटान।

वन विभाग कप्तानगंज व नगर पुलिस का सहयोग मिलने से लकड़ी माफियाओं का हौसला बुलंद। एक तरफ वृक्षारोपण का चल रहा क्षेत्र में कार्य तो दूसरी तरफ धड़ल्ले से हो रही है हरे पेड़ों की कटान। यदि ऐसे ही हरे पेड़ों की होती रही कटान तो कैसे मिलेगी ? जीव जंतुओं को शुद्ध वायु। वन विभाग कप्तानगंज के अधिकारियों व कर्मचारियों के मनमानी कार्यों से प्रदेश सरकार की मंशा पर फिर रहा पानी।

अब देखना है कि वन विभाग कप्तानगंज द्वारा ट्रैक्टर ट्राली पर लदी सागौन की कटी लकड़ी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लकड़ी माफियाओं पर कब हो पाती है ? कार्यवाही। बस्ती जिले के वन रेंज कप्तानगंज के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोखरा में ट्रैक्टर ट्राली में लदी सागौन की कटी लकड़ी से जुड़ा मामला।

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!