
अजीत मिश्रा (खोजी)
।। संतकबीरनगर में दर्दनाक हादसा: झोपड़ी पर गिट्टी लदा ट्रक पलटने से महिला की मौत, चालक हुआ फरार।।
बखिरा , संत कबीर नगर। खलीलाबाद – बखिरा मार्ग पर हरदी गांव के पास रविवार की सुबह करीब 4.30 बजे गिट्टी लदा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे बने झोपड़ी पर पलट गया। इससे झोपड़ी में सोई एक महिला की दबकर दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी से गिट्टी हटवाकर महिला के शव को बाहर निकाला। जबकि उसी झोपड़ी में दबी एक बकरी जिंदा मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। ट्रक चालक कूदकर फरार हो गया।
बखिरा थाना क्षेत्र के हरदी निवासी मो. अशरफ अपनी पत्नी सबरीन के साथ सड़क किनारे झोपड़ी में रहता था। करीब दो माह पूर्व अशरफ काम के सिलसिले में मुंबई चला गया । उसकी पत्नी झोपड़ी में रहती थी। रविवार सुबह 4.30 बजे झोपड़ी में सोई थी।
उसी दौरान खलीलाबाद की तरफ से गिट्टी लादकर आ रहा ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे झोपड़ी पर पलट गया। इस हादसे में झोपड़ी में सोई साबरीन ट्रक और गिट्टियों में दब गई। ट्रक पलटने की आवाज सुनकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।