[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

“ऑपरेशन सवेरा” : शामली पुलिस की बड़ी सफलता, 64 लाख की स्मैक बरामद

“नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत कार्रवाई

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

“ऑपरेशन सवेरा” : शामली पुलिस की बड़ी सफलता, 64 लाख की स्मैक बरामद 🚨

“नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत कार्रवाई

शामली। नशे के अवैध कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा” अभियान के तहत थाना कोतवाली शामली पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक शातिर मादक पदार्थ तस्कर इरशाद उर्फ काला पुत्र खुर्शीद निवासी मोहल्ला कलन्दर शाह, थाना कोतवाली शामली को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 312 ग्राम अवैध स्मैक और एक इलेक्ट्रॉनिक काटा बरामद किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 64 लाख रुपये आंकी गई है।


वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में ऑपरेशन

यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शामली श्री राम सेवक गौतम के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक शामली श्री संतोष कुमार सिंह के नेतृत्व और क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में अंजाम दी गई। पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी, जिसके बाद रात में दबिश देकर आरोपी को धर दबोचा गया।

गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना कोतवाली शामली पर मु0अ0सं0 424/25 धारा 08/21/29 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस अब अभियुक्त के नेटवर्क की Forward & Backward Links की भी गहन जांच कर रही है।


आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार अभियुक्त इरशाद उर्फ काला का आपराधिक इतिहास बेहद लंबा है। उस पर पूर्व में भी कई संगीन मामले दर्ज हैं, जिनमें—

  • मुअ0सं0 1790/19 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली शामली

  • मुअ0सं0 112/20 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली शामली

  • मुअ0सं0 236/21 धारा 8/20/29 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली शामली

  • मुअ0सं0 474/23 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली शामली

  • मुअ0सं0 291/19 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना आदर्श मंडी, शामली

यह स्पष्ट करता है कि आरोपी लंबे समय से नशे और अपराध की दुनिया में सक्रिय था।


गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम

  • उ0नि0 ज्ञानेन्द्र सिंह — थाना कोतवाली शामली

  • का0 अंकित — थाना कोतवाली शामली

  • का0 शादाब — थाना कोतवाली शामली


पुलिस की अपील

शामली पुलिस ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे नशे के खिलाफ इस मुहिम में सक्रिय सहयोग प्रदान करें। पुलिस का स्पष्ट कहना है कि—

👉 “नशे के अंधकार से, जीवन के उजाले की ओर”
आइए, हम सब मिलकर शामली को नशामुक्त बनाने का संकल्प लें।


✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक — समृद्ध भारत समाचार पत्र / वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
📍 उत्तर प्रदेश महासचिव — भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 +91 82175 54083

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!