
सागर। वंदे भारत लाईव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी,8225072664- मध्य प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के द्वारा गौशाला संचालक महिलाओं को तीन दिवसीय गौशाला में तैयार होने वाली उत्पाद निर्माण पर प्रशिक्षण कराया गया इस प्रसिद्ध प्रशिक्षण की पूर्ण होने के उपरांत विकासखंड केसली स्थित ग्राम मोहली की गौशाला में महिलाओं ने दुर्गा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष श्रीमती निशा देवी के साथ मिलकर सर दर्द बदन दर्द घुटना दर्द में लगाई जाने वाली बाम बनाने का काम आज से शुरू किया। कलेक्टर संदीप जी आर के निर्देशन में आयोजित बैठक में उन्होंने इच्छा जाहिर की थी कि महिलाएं अपनी गौशालाओं को आत्मनिर्भर बनाएं वे केवल सरकार के अनुदान पर निर्भर रहकर गौशाला का संचालन ना करें इसी आशय को पूरा करने के लिए महिलाओं को विभिन्न उत्पाद निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है महिलाओं को तीन दिवसीय प्रशिक्षक में बहुत सारे उत्पाद जो गौशाला में बन सकते हैं उनके निर्माण की तकनीकी सिखाई गई जिसमें मंजन, अगरबत्ती, धूपबत्ती, बाम, गुलाब जल, आई ड्रॉप, हवन के कंडे आदि शामिल थे दुर्गा समूह की महिलाओं ने प्रशिक्षण के तत्काल बाद बाम बनाने का काम शुरू किया है वह पहले से हवन के कंडे का निर्माण कर रही थी इस गौशाला में गोबर की लकड़ी गोबर की खाद का निर्माण हो रहा था। अब उन्होंने बाम बनाना भी शुरू कर दिया है श्रीमती निशा देवी ने अपने समूह की महिलाओं के साथ मिलकर धान की खेती की शुरुआत की थी और खेत से कचरा हटाने के लिए कम लागत से कोनो वीडर देसी तकनीक से बनाया था जिसका लोकार्पण तत्कालीन केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के द्वारा किया गया था।