[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेनागपुरमहाराष्ट्र

श्री गणेश मंदिर टेकड़ी अष्टविनायकों में से एक प्राचीन पूजा स्थल है

श्री गणेश टेकड़ी मंदिर नागपुरवासियों का आराध्य देव हैं

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, बुधवार 27/08/2025-;
+++++++++++++++++ श्री गणेश जी का मंदिर टेकड़ी विदर्भ क्षेत्र के अष्टविनायकों मे से एक प्राचीन पूजा आस्था का केंद्र है। यह नागपुर वासियों का आराध्य देव भी हैं। आज बुधवार 27 अगस्त 2025 से देवों में प्रथम पूज्य गणेश जी का जन्मोत्सव गणेशोत्सव आरंभ हो रहा है। गणेशोत्सव को ध्यान में रखते हुए श्री गणेश टेकड़ी मंदिर नागपुर में आने वाले श्रद्धालु भक्तजनों के लिए विशेष तैयारियां की गई हैं। टेकडी गणेश मंदिर को सुंदर सजावट, आकर्षक विद्युत की रोशनी से भी सजाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पर कार्यकारी मंडल ने गणेशोत्सव के खुशी में 27 अगस्त से लेकर 15 अगस्त 2025 तक दोपहर में 01 बजे से 04 बजे तक प्रसाद वितरण का कार्यक्रम रखा है। जानकारी अनुसार यहां पर आने श्रद्धालु भक्तगणों के सुरक्षा पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मंदिर परिसर में 55 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। गणेशोत्सव के दौरान टेकडी गणेश मंदिर प्रतिदिन सुबह 04:30 बजे से लेकर रात के 11:00बजे तक भक्तजनों के दर्शन के खुला रहेगा। मंदिर में आने वाले वृद्धजनों विकलांग बंधुओं के लिए व्हीलचेयर की भी व्यवस्था बनाई गई है। गणपति बप्पा के भक्तजनों के द्वारा वितरण के लिए लाया जाने वाला प्रसाद मंदिर के सामने स्थित स्कूल परिसर में में तय किए गए स्थान पर ही वितरण किया जायेगा। गणपति बप्पा जी के प्रिय भक्तगण गणेश मंदिर टेकड़ी मे आकर आराम से दर्शन कर सकते हैं।

[yop_poll id="10"]

अनंतपद्मनाभ

D Anant Padamnabh, village- kanhari, Bpo-Gorakhpur, Teh-Pendra Road,Gaurella, Distt- gpm , Chhattisgarh, 495117,
Back to top button
error: Content is protected !!