A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेगढ़वाझारखंडमनोरंजनलाइफस्टाइलसबसे हाल की खबरेंसमाचारस्थानीय समाचार

प्यार की रात बनी पकड़े जाने की रात,रंगे हाथों प्रेमी संग पकड़ी गई शादीशुदा महिला

गढ़वा जिले के ग्राम सिरहे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई,

संवाददाता अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा जिले के ग्राम सिरहे से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है,यहां एक शादीशुदा महिला अपने प्रेमी संग रंगे हाथों पकड़ी गई,जिसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया,मिली जानकारी के अनुसार,ग्राम सिरहे की माया देवी,जो एक बच्चे की मां है,पिछले एक साल से पलामू जिले के करुआ कलां निवासी सतीश कुमार के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। बताया जाता है कि सोमवार की रात सतीश अपनी प्रेमिका से मिलने सिरहे गांव पहुंचा,लेकिन प्रेम की यह मुलाकात गांव वालों की नजर से बच नहीं पाई,ग्रामीणों ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया,जैसे ही ये बात फैली,गांव में सनसनी फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।ग्रामीणों के सामने दोनों ने अपने प्रेम संबंध की बात कबूल की और यहां तक कह डाला कि अब वो एक दूसरे से शादी करना चाहते हैं,सूत्रों के मुताबिक महिला का मायका हनुमंता में है,जबकि उसकी शादी सिरहे गांव में हुई थी।यह भी बताया जा रहा है कि माया देवी और सतीश कुमार डेढ़ साल से लगातार बात कर रहे थे और उनका रिश्ता अब खुलकर सामने आ गया है,घटना के बाद पूरे गांव में चर्चाओं का बाजार गर्म है,वहीं मामला पंचायत तक पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

गांव की गलियों से लेकर चौपाल तक अब बस एक ही चर्चा,माया और सतीश का प्यार,जिसने गांव को कर दिया दो हिस्सों में बांट।

Back to top button
error: Content is protected !!