A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरे
Trending

धामी सरकार – चली गरीब के द्वार* *धामी सरकार – चली किसान के द्वार* 

धामी सरकार - चली गरीब के द्वार* *धामी सरकार - चली किसान के द्वार* 

विजय कुमार बंसल ब्यूरो चीफ

ममता चौहान संवाददाता हरिद्वार

 

*धामी सरकार – चली गरीब के द्वार*

*धामी सरकार – चली किसान के द्वार*

06 नवम्बर 2025 को देशराज कर्णवाल उपाध्यक्ष, समाज कल्याण योजनाएं अनुश्रवण समिति, राज्य मंत्री स्तर के नेतृत्व में “बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर समाज कल्याण बहुउद्देशीय शिविर” का विधानसभा झबरेड़ा के ब्लॉक रूडकी के ग्राम खड़खड़ी दयाला व ब्लॉक नारसन के भगतोवाली व शीतलपुर में बहुउद्देशीय शिविर का 3 गांवो में आयोजन किया गया।

 

शिविर के दौरान कुल 137 शिकायत इस प्रकार प्राप्त हुई है –

 

1. खड़खड़ी दयाला – 62

2. भगतोवाली – 55

3. शीतलपुर – 20

 

शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों की जनसमस्याओं को सुनकर उनका त्वरित समाधान करना तथा समाज कल्याण व अन्य विभागों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना रहा।

 

शिविर में समस्त सम्मानित लोगों ने गांव के बीच तालाब का सौंदर्यकरण व गांव के चारो और साफ सफाई की मूल समस्या का प्रस्ताव रखा जिसको जल्द ही शासन प्रशासन को प्रेषित किया जायेगा।

 

शिविर में क्षेत्रीय नागरिकों ने सैकड़ो सैकड़ो की संख्या में बढ़-चढ़कर भाग लिया और उत्साहपूर्वक अपनी समस्याएं संबंधित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कीं।

 

इनमें कई समस्या एक जैसी थी जिसमे सबसे ज्यादा राशन कार्ड की थी, और किसान सम्मान निधि, आवास योजना, आधार कार्ड, छात्रवृत्ति, दिव्यांग पेंशन, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, व शौचालय आदि जैसी कई समस्या सामने आयी, जिसमे से 35 समस्याओं का समाधान शिविर स्थल पर ही संबंधित विभागीय अधिकारियों द्वारा निस्तारित किया गया, जबकि कुछ जिला स्तर की समस्याएं थीं जिन्हें समाधान हेतु जिलाधिकारी महोदय व शासन को प्रेषित किया जाएगा।

 

इस अवसर पर देशराज कर्णवाल ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार की मंशा है कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए विभाग द्वारा समय-समय पर इस प्रकार के बहुउद्देशीय शिविर आयोजित किए जाते रहेंगे। और बाबा साहब भीमराव अंबेडकर एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का सपना साकार होगा

 

शिविर में प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक मोर्चा भाजपा अनीश गौड़ व सभी संबंधित रेखीय विभागों के अधिकारीगण व कर्मचारीगण, ग्राम प्रधान, पंचायत सदस्यगण एवं सैकड़ो की संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

Back to top button
error: Content is protected !!