


बलौदाबाजार,
जिले में अवैध धान भण्डारण और परिवहन पर रोक लगाने प्रशासन अब पूरी तरह एक्शन मोड में है। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राजस्व विभाग, खाद्य विभाग और मंडी की संयुक्त टीम लगातार संदिग्ध प्रतिष्ठानों पर दबिश दे रही है। बिचौलियों की हर गतिविधि पर विशेष निगरानी की जा रही है।
एक्शन शुक्रवार का — 850 कट्टा धान की बड़ी बरामदगी
शुक्रवार को निरीक्षण के दौरान प्रशासनिक टीम को एक बड़ी सफलता मिली। सोनाखान तहसील के ग्राम बया में चलाए गए अभियान के दौरान विकास ट्रेडर्स पर दबिश दी गई, जहाँ गोदाम में छिपाकर रखा गया लगभग 850 कट्टा पुराना अवैध धान जब्त किया गया।
ध्यान देने योग्य बात यह है कि जब्त धान को वहीं ग्राम बया में सुरक्षित रखने हेतु तुलसी यादव को जिम्मेदारी के साथ सुपुर्द किया गया है।
15 नवंबर से धान खरीदी — बिचौलियों पर प्रशासन की बाज़ जैसी नज़र
जिले में 15 नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी चल रही है। इस दौरान प्रशासन का साफ कहना है कि किसी भी कीमत पर अवैध और पुराने धान को सरकारी उपार्जन केंद्रों तक नहीं पहुंचने दिया जाएगा।
इसी वजह से सभी संदिग्ध बिचौलियों, व्यापारियों और गोदामों पर लगातार नज़र रखी जा रही है।
पुराने धान के खेल का पर्दाफाश
हर साल की तरह इस बार भी कुछ बिचौलिए समर्थन मूल्य का फायदा उठाने के लिए पुराने धान को नए खरीदी सीजन में खपाने की कोशिश करते हैं। लेकिन इस बार प्रशासन की सख़्ती इतनी जबरदस्त है कि टीम ने गांव-गांव जाकर छानबीन शुरू कर दी है।
850 कट्टा धान की जब्ती ने यह साफ संकेत दे दिया है कि—
“पुराना धान छुपाओगे, तो पकड़े जाओगे!”
आगे भी जारी रहेगा अभियान
खाद्य विभाग ने संकेत दिए हैं कि आने वाले दिनों में और भी कई जगहों पर दबिश दी जाएगी।
अगर कहीं भी अवैध भण्डारण या परिवहन के संकेत मिलते हैं तो तत्काल कार्रवाई की जाएगी।










