
छत्रपति संभाजी नगर: तहसील गंगापुर;
गंगापुर तहसील क्षेत्र के वडगांव टोकी गांव में श्मशान घाट का मुद्दा कई दिनों से सुलझ नहीं रहा था, लेकिन गांव के सरपंच एवं गावं के नागरिको के अथक प्रयासों से आज यह मुद्दा सुलझ गया। गांव के प्रतिष्ठित ज्येष्ठ नागरिको नें इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि विधायक प्रशांत बम्ब ने श्मशान घाट के लिए धन राशी उपलब्ध कराया है।आज इस श्मशान घाट का कार्य औपचारिक रूप से शुरू किया गया। इस अवसर पर गाँव के गणमान्य नागरिक इस कार्य के उद्घाटन अवसर पर उपस्थित थे। सरपंच दत्ताजी कानकाटे, उपसरपंच ज्ञानेश्वर भुसारे, ग्राम विकास अधिकारी कैलास गायकवाड, सा
माजिक कार्यकर्ता विलास पिठले, कैलास मोत्कर, मनोहर गायकवाड, सुनील मोरे. बम्ब जी के विश्वासू सामाजिक कार्यकर्ता सावली राम थोरात सभी की उपस्थिति में कार्य का उद्घाटन किया गया। ग्राम प्रधान ने धनराशि उपलब्ध कराने के लिए विधायक बम्ब का आभार व्यक्त किया।





