दरभंगाबिहार

डीएम ने जाले एवं सिंहवाड़ा अंचल के राजस्व कार्यों की समीक्षा की

दरभंगा में जिलाधिकारी ने जाले एवं सिंहवाड़ा अंचल के राजस्व कार्यों की समीक्षा की, लंबित आवेदनों व राजस्व वसूली पर जोर दिया।

दरभंगा, 24 दिसंबर 2025।
जिलाधिकारी दरभंगा श्री कौशल कुमार की अध्यक्षता में जाले एवं सिंहवाड़ा अंचल के अंतर्गत संचालित राजस्व कार्यों की विस्तृत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में अंचल स्तर पर चल रहे विभिन्न राजस्व कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और लंबित मामलों की स्थिति पर गहन चर्चा की गई।

समीक्षा के दौरान दाखिल-खारिज, परिमार्जन, भूमि मापी, अभियान बसेरा, आधार सीडिंग तथा राजस्व वसूली जैसे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से विचार-विमर्श किया गया। जिलाधिकारी ने प्रत्येक कार्य की अद्यतन स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि राजस्व से जुड़े कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

जिलाधिकारी ने अंचलाधिकारी जाले एवं सिंहवाड़ा को निर्देश दिया कि सभी लंबित आवेदनों का शीघ्र, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण निष्पादन सुनिश्चित किया जाए, ताकि आम जनता को समयबद्ध सेवाओं का लाभ मिल सके। इसके साथ ही उन्होंने राजस्व वसूली की स्थिति पर विशेष ध्यान देने को कहा और निर्देश दिया कि बड़े बकायेदारों की पहचान कर उन्हें नियमानुसार नोटिस निर्गत किया जाए तथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए।

बैठक में अपर समाहर्ता (राजस्व) श्री मनोज कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री विकास कुमार, जाले एवं सिंहवाड़ा के अंचलाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक की समाप्ति के उपरांत जिलाधिकारी एवं अपर समाहर्ता (राजस्व) ने अंचल कार्यालय परिसर में पौधारोपण कर जल-जीवन-हरियाली अभियान का संदेश दिया और पर्यावरण संरक्षण तथा हरित आवरण बढ़ाने की अपील की।

Sitesh Choudhary

समंदर हूँ, तू शौक से मोती तलाश मुझमें, कुछ भी नहीं रखता, सब किनारे लगा देता हूँ।चढ़ते हुए सूरज की परस्तिश नहीं करता, लेकिन, गिरती हुई दीवारों का हमदर्द हूँ।
Back to top button
error: Content is protected !!