
सागर।वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज रिपोर्टर सुशील द्विवेदी 8225072664 * मध्य प्रदेश सर्व कोरी कोली कल्याण महासभा द्वारा राष्ट्रीय युवक परिचय सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 450 से अधिक युवक युवतियों ने परिचय दिया जिसमें लगभग 5000 सामाजिक जन समूह उपस्थित रहा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री कैलाश विश्वास सारंग ने कहा की समाज के लिए जो कुछ भी मुझसे बन पड़ेगा वह में निश्चित ही करूंगा। कार्यक्रम के अध्यक्ष सुरेश पंथी ,संयोजक नवल किशोर पंथी, मुख्य संरक्षक (पूर्व मंत्री) नारायण प्रसाद कबीर पंथी , कार्यक्रम अध्यक्ष महेंद्र पंथी द्वारा भवानी सेवा समिति के अध्यक्ष समाजसेवी इंजी. आकाश कोरी (मासाब)जिला अध्यक्ष सकल कोली समाज परिसंघ का शाल श्रीफल और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर आकाश ने कहा कि आप विगत 20 वर्षो से आप युवक युवतियों को मिलाने का कार्य कर रहे हैं।पूर्व मंत्री नारायन कबीर पंथी ने अपने उद्बोधन में कहा कि समाज के युवा वर्ग को हर क्षेत्र में आगे लाने का प्रयास करें जिससे हमारी समाज बहुत ही सशक्त एवं समृद्ध साली हो कार्यक्रम के बाद आभार व्यक्त किया।











