जौनपुर। सुरेरी थाना के भदोही जनपद के सीमा से सटे रामपुर भानपुर मार्ग पर छेरहटी नाले के पास बुधवार की भोर पुलिस व बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक बदमाश को गोली लगी जबकि तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दावा किया कि गिरफ्तार सभी बदमाश 15 फरवरी की शाम सुरेरी में लूट की घटना में शामिल थे।
बताया जाता है कि मंगलवार की रात सुरेरी थाना क्षेत्र के गांव के पास स्थित नाले पर सुरेरी, रामपुर एवं नेवढ़िया, बरसठी की संयुक्त पुलिस टीम ने बदमाशों की तलाश में वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी भदोही की तरफ से दो बाईको पर सवार होकर चार युवक दिखाई पड़े। पुलिस ने वाहनों को रोकने की कोशिश किया तो चारों भागने की फिराक में होते हुए एक बदमाश ने पुलिस पर फायर झोंक दिया। बदमाश द्वारा किए गए फायरिंग की गोली सीधे नेवढ़िया थानाध्यक्ष अश्वनी दुबे के बुलेट जैकेट में जाकर लगी।जिसके कारण वह बाल बाल बच गए। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश के पैर में गोली लगी जिससे वह लहुलुहान होकर जमीन पर गिर पड़ा। जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम महेश पटेल बताया। उसके बाद तत्काल सक्रियता दिखाते हुए थानाध्यक्ष रामपुर विक्रम लक्ष्मण सिंह ने पुलिस फोर्स को ललकारते हुए बाकी बदमाशों को घेर लिया। घेराबंदी के बाद बदमाश भाग नहीं पाए और पुलिस ने बाकी तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार चारों बदमाशों में से एक घायल बदमाश को पुलिस ने रामपुर सीएचसी लाकर इलाज कराया जहां हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। गिरफ्तार अभियुक्तों में महेश पटेल पुत्र राजकुमार पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 22 वर्ष, नीलेश पटेल पुत्र हरिशंकर पटेल निवासी कविरामपुर थाना बड़ागाँव जनपद वाराणसी उम्र करीब 20 वर्ष, बृजेश यादव पुत्र उमाशंकर यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 21 वर्ष, अनिरुद्ध यादव पुत्र शिवनाथ यादव निवासी हरिहरपुर थाना सुरेरी जनपद जौनपुर उम्र करीब 22 वर्ष है। इनके पास से एक देशी पिस्टल 09MM, एक जिन्दा कारतूस 09 MM व 03 खोखा कारतूस 09MM व थाना सुरेरी के मुकदमें में चोरी की एक मोटर साईकिल टीवीएस अपाची कलर सफेद लाल पट्टी व 01 मोटर साईकिल अपराध कारित करनें में प्रयुक्त व जामा तलाशी से थाना क्षेत्र में सर्राफा के दुकानदार से हुई लूट की 6500 रुपया नकद बरामद हुआ। पुलिस की माना जाए तो सभी गिरफ्तार बदमाश 15 फरवरी को सुरेरी में हुए सर्राफा व्यवसाय से लूट कांड में शामिल रहे। गिरफ्तार बदमाशों के खिलाफ पुलिस लिखा पढ़ी करने में जुटी हुई है। गिरफ्तारी के समय थानाध्यक्ष सुरेरी श्रीमती प्रियंका सिंह, थानाध्यक्ष नेवढिया अश्वनी कुमार दूबे, थानाध्यक्ष रामपुर श्री विक्रम लक्ष्मण सिंह, थानाध्यक्ष बरसठी संतोष कुमार पाठक, हेड कांस्टेबल अनिल सिंह सुरेरी, हेड कांस्टेबल बिजेन्द्र यादव बरसठी, हेड कांस्टेबल बलवन्त सिंह शशिकान्त त्रिपाठी थाना रामपुर, कांस्टेबल इबरान अली, विकाश कुमार सूर्यदेव चौहान थाना सुरेरी, कांस्टेबल गुलाब सिंह, शेरबहादुर सिंह थाना बरसठी, कांस्टेबल सुरेन्द्र चौधरी, सोनू यादव थाना रामपुर, कांस्टेबल विजयकु मार शास्त्री, विष्णु तिवारी, सन्दीप तिवारी थाना नेवढ़िया जनपद जौनपुर रहे