A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेकटनीमध्यप्रदेश

हर-हर महादेव के जयकारों से गूंजा रीठी

महाशिवरात्रि पर रीठी नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में हुए अनुष्ठान, ढोल-नगाड़े के साथ उतारी गई भोलेबाबा की महाआरती

कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI.

भोलेनाथ बने दूल्हा, माता पार्वती बनी हुल्हन

महाशिवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर समूचा रीठी नगर हर-हर महादेव के गगनचुंबी जयकारों से गूंज उठा। शिवालयों अल सुबह से ही भक्तों की भीड़ लगी रही। भक्तों ने भगवान भोलेनाथ को दूध, दही, जल, घी, फूल, बेलपत्र, धतूरा, फल चढ़ाकर विधी-विधान से पूजा अर्चना कर कल्याण की कामना की। देखा गया कि रीठी क्षेत्र के गांव में महाशिवरात्रि पर्व की धूम मची रही और प्रत्येक शिवालयों में धार्मिक आयोजन होते रहे। वहीं रीठी नगर के जनपद पंचायत कार्यालय के सामने स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बड़े ही धूमधाम व भक्तिभाव के साथ मनाया गया। नर्मदेश्वर महादेव मंदिर रीठी प्रातः काल से शुरू हुए अनुष्ठान देर रात तक चलते रहे। मंदिर प्रांगण में पंडित रामकेत शास्त्री के सानिध्य में असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण एवं अभिषेक पूजन व रात्रि भव्य महाआरती का आयोजन किया गया। देखा गया कि शिवलिंग निर्माण एवं रूद्राभिषेक कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं द्वारा ओम् नमः शिवाय के जाप एवं महिलाओं द्वारा मंगलगीत गाते हुए बड़ी संख्या में शिवलिंगों का निर्माण किया गया। जिसके बाद दोपहर में पंडित श्री शास्त्री जी द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधी विधान से रूद्राभिषेक, पूजन कराया गया। जिसके बाद प्रसाद का वितरण किया गया। ढोल-नगाड़े के बीच नाचते-गाते हुए विशाल शोभायात्रा भी निकाली गई एवं शिवलिंगों का बिसर्जन स्थानीय देवलिया जलाशय में किया गया।

रूद्राभिषेक पूजन के बाद नर्मदेश्वर महादेव मंदिर में बिराजमान बाबा महाकाल को पगड़ी व श्रंगार कर दूल्हा बनाया गया वहीं माता पार्वती को दुल्हन। शाम सात बजे भगवान शिव की ढोल-नगाड़े के साथ भव्य महाआरती की गई। इस दौरान भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती का रूप धारण कर शामिल छोटे-छोटे बच्चे विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में आयोजित धार्मिक कार्यक्रमों में श्रद्धालुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। इस दौरान विपिन तिवारी, बिंजन श्रीवास, ऋषभ पाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी महेश पटेल, सूरज पाल, हैप्पी अग्रवाल, नंदकुमार अग्रवाल, राजेश कंदेले, संदीप राय, सौरभ ताम्रकार, अमित तिवारी, सुरेश नेमा, श्यामसुंदर चौदहा, प्रवीण तिवारी, प्रेमलाल यादव, राशु कंदेले, सुरेन्द्र साहू, सोनू सेन मंजा, संतोष गुप्ता, राजेश रैकवार, उमाशंकर राय, जगदीश सोनी, विजय पटेल, अभिषेक लखेरा, प्रहलाद बर्मन, हर्षित वर्मा, अक्की गुप्ता, संजय सेन सहित बड़ी संख्या में महिलाओं व बच्चों की उपस्थिति रही।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!