A2Z सभी खबर सभी जिले की

इटवा में निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन

500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण, आयुष्मान कार्ड बनाने की दी सुविधा

इटवा तहसील के नगर पंचायत बिस्कोहर में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय पर ओम ऑर्थोपेडिक एंड मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के तत्वावधान में एक निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ बिस्कोहर नगर निकाय के चेयरमैन अजय गुप्ता, डॉ. डी के गुप्ता और डॉ. निधि गुप्ता द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर और दीप प्रज्वलित करके किया गया।

इस शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम द्वारा करीब 500 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। साथ ही, निशुल्क चिकित्सा जांचें और दवाइयां भी दी गईं। चेयरमैन अजय गुप्ता ने बताया कि इस प्रकार के चिकित्सा शिविर विशेष रूप से उन सुदूर ग्रामीणों के लिए बेहद लाभकारी होते हैं जो किसी कारणवश अपने उपचार के लिए सक्षम नहीं होते। ऐसे लोगों को निशुल्क चिकित्सा जांच और दवाइयां उपलब्ध कराई जाती हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह के शिविर समय-समय पर आयोजित होने चाहिए।

आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा

डॉ. डीके गुप्ता ने कहा कि ओम ऑर्थोपेडिक एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा जन स्वास्थ्य जागरुकता अभियान के तहत पूरे जिले में निशुल्क चिकित्सा शिविर

कार्ड बनाने की सुविधा भी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य के प्रति सतर्क

महिला चिकित्सक डॉ. निधि गुप्ता ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में सामान्यतः गठिया, सांस फूलना, मोतियाबिंद और मधुमेह जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं। महिलाओं में विशेष रूप से श्वेत प्रदर, रक्त प्रदर, महावारी की अनियमितता और खून की कमी जैसी समस्याएं देखी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि महिलाओं को इन बीमारियों के प्रति सतर्क रहना चाहिए और समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण कराना चाहिए।

उपलब्ध सेवाएं

इस शिविर में आर्थोपेडिक सर्जन, जनरल सर्जन, फिजीशियन और डेंटल सर्जन द्वारा चिकित्सकीय परामर्श दिया गया। रक्त जांच, यूरिक एसिड जांच, रक्तचाप जांच, और बोन डेंसिटी जांच की सुविधा भी दी गई।

इस अवसर पर डॉ. डीके गुप्ता, डॉ. विनोद पांडेय, डॉ. ब्रजकिशोर, डॉ. संतोष मिश्रा, डॉ. निधि गुप्ता, रामनरेश पासवान, शिक्षिका अंजली गुप्ता, पिंटू, सनी, समीद, चंदन, शिवम यादव, मनोज यादव, आनंद, विनय शर्मा, गुलजार, संतराम, अजय, सूर्यपाल, कीर्ति, रुखसाना, सोनिया, जोगिंदर, विपुल, आनंद त्रिपाठी, अवधेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!