प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से नगर पंचायत डुमरियागंज के बैदौला चौराहे पर योगा पृथ्वी मुद्रा की स्टेच्यू लगाए जाने का कार्य चल रहा है। पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह और ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने निर्माण कार्य का मौके पर निरीक्षण किया और बताया कि चौराहे के दोनों तरफ रोड और नाले के बीच में सीसी पटरी का निर्माण कराया गया है, जिससे सड़क की चौड़ाई बढ़ेगी और आवागमन में आसानी होगी।
फिट इंडिया मूवमेंट और योग का प्रचार
पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत की सदियों पुरानी परंपरा और ज्ञान की धरोहर योग को अंतरराष्ट्रीय मान्यता मिली। 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित किया गया और भारत सरकार द्वारा फिट इंडिया मूवमेंट भी चलाया जा रहा है। इस मुहिम के तहत जनपद सिद्धार्थनगर के प्रत्येक निकाय में एक चौराहे का सुंदरीकरण किया जाएगा।
जनपद सिद्धार्थनगर में योग के प्रचार-प्रसार का लक्ष्य
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से सिद्धार्थनगर के नगर निकायों में एक चौराहे पर योग मुद्रा का स्टेच्यू लगाए जाने का निर्णय लिया गया है, जिससे आम जनमानस में योग का व्यापक प्रचार-प्रसार हो सके। इस दौरान उन्होंने ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव से कार्य को मानक और गुणवत्ता पूर्वक कराने की बात की। इस दौरान केके पाण्डेय, अवधेश चौधरी, हैदर रिज़वी, कासिम रिजवी, हैदर और अन्य लोग भी मौजूद रहे।