![](https://vandebharatlivetvnews.com/wp-content/uploads/2024/11/Blue-Red-Modern-Breaking-News-YouTube-Intro.gif)
जबलपुर से जिला प्रमुख राहुल सेन की खास रिपोर्ट /बीती रात होटल शॉन एलिजे में शादी समारोह कार्यक्रम के दौरान अचानक आग भडक़ उठी। आग उस जगह लगी जहां दूल्हा दुल्हन बैठे हुए थे। आग लगते ही लोगों में भगदड़ मच गई वहीं दूल्हा दुल्हन ने भी भागकर अपनी जान बचाई। दरअसल आग स्टेज पर लगी थी जहां दूल्हा दुल्हन बैठे हुए थे। आनन फानन में होटल स्टॉफ द्वारा आग बुझाने वाले यंत्रों से आग पर काबू पा लिया वरना बड़ा हादसा हो सकता था। आग बुझने के बाद शादी समारोह की रस्में पूरी की गईं। मामला शॉन एलिजे होटल में चाचढ़ परिवार का शादी समारोह का कार्यक्रम था। यहां जयमाला के दौरान लगी आग से भगदड़ की स्थिति बन गई। आग लगने का कारण स्पार्कल जलाए जाना बताया जा रहा है। हादस उस समय हुआ जब दूल्हा दुल्हन के स्टेज में आने के बाद जश्न के लिए स्पार्कल जलाए गए। स्पार्कल की चिंगारी स्टेज की सजावट में लग गई जिससे आग भडक़ उठी।
वीडिया आया सामने
इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह जयमाला कार्यक्रम के दौरान स्पार्कल से स्टेज की सजावट में आग लगी और आग से बचने के लिए लोग यहां वहां भाग रहे हैं। इस दौरान दूल्हा दुल्हन भी अपनी जान बचाकर स्टेज से भाग रहे हैं।
होटल प्रबंधन ने कहा चंद सैकंड में बुझा ली गई आग
इस मामले में होटल प्रबंधन का कहना है कि आग को चंद सैकंड में ही बुझा लिया गया था। होटल के कर्मचारियों ने तत्परता दिखाते हुए बड़े हादसे को रोक लिया।
आग बुझने के बाद हुई रस्में
आग लगने से शादी समारोह की पूरी रस्में देरी से हुईं। आगबुझने के बाद वर वधु पक्ष की ओर से शादी समारोह की रस्में पूरी की गईं। इस दौरान वर व वधु पक्ष वाले भयभीत भी दिखे।