कृषि अधिकारी अजीत सिंह की तरफ से गांव किनापुर किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन
बदायूं :थाना उझानी के अंतर्गत ग्राम सभा किनापुर में किसानों के जैविक खेती के जागरूकता और जैविक खेती को बढ़ावा दिया। इस गोष्ठी के अध्यक्षता गांव के किसान वीरपाल जी के द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में गांव के किसान सूर्या,डाल सिंह,गेंदालाल,अरुण कुमार,नीरपाल,सुरजीत,मुनेश,जगतपाल,अमर सिंह,सतीश,छत्रपाल,संतोष,शिवकुमार,ब्रजलाल,सत्यवीर,हरिओम,विधाराम,अशोक कुमार शर्मा,इत्यादि मौजूद रहे। किसानों को मिर्च और गेंहू व मटर में लगने वाले सारे कीटों के उपचार बताएं। कृषि अधिकारी अजीत सिंह ने धनराज, सी एम एस,जुपिटर 5,धनिक कॉम्बी पैक, को प्रयोग करने के लिए बताए जिससे सारे कीट नियंत्रण हो जाएगा। और फसल अत्यधिक समय तक स्वच्छ रहेगी और अत्यधिक पैदावार होगी। हर किसान स्वस्थ रहता है तो मेरा देश स्वस्थ रहता है
बदायूं रिपोर्ट विवेक चौहान
2,519 Less than a minute