फलोदी जिला घोषित होने के बाद से ही लगातार पर्यटक स्थल के रूप में फलोदी जिला को प्रशासन अपने स्तर पर आगे बढ़ाने में पुरजोर जोर कर रहे हैं फलोदी जिले के खिचन गांव में कुराज पक्षी के भारी संख्या में पड़ाव होने के कारण पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं तथा खींचना गांव में पुरानी परंपरा अनुसार बनाई गई हवेलियां आदि ऐसे कई दर्शनीय स्थल हैं जो फलोदी जिले को पर्यटक के रूप में आगे बढ़ाने में ले जा रहा है इसको लेकर आज जिला कलेक्टर फलोदी हजीलाल अटल एवं पर्यटक विभाग के सहायक निदेशक भानु प्रताप सिंह ने बताया की 20 मार्च को प्रात 8.30 से 11.30 बजे वर्ड वाचिंग का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें राजस्थानी परंपरा आधुनिक वेशभूषा व्यंजन आदि कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें व्यापारी होटल मलिक समाजसेवी पर्यटक विभाग आदि लोग शामिल होंगे तथा आने वाले समय में फलोदी जिला एक विकसित पर्यटक स्थल के रूप में देखा जा सके जब से फलोदी शहर में जिला कलेक्टर हजीलाल अटल पद स्थापित हुए हैं उसे दिन से लेकर आज दिन तक कड़ी मुस्तादी के साथ समय-समय पर प्रशासनिक अधिकारियों को समीक्षा बैठक करना औचक निरीक्षण कर लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी व अधिकारी के खिलाफ कठोर निर्णय ले रहे हैं आम जन में विश्वास जिला कलेक्टर को लेकर फलोदी जिले कई कई उम्मीदें जाग उठी है आम जनता जिला कलेक्टर की भूरी भूरी प्रशंसा करतीं नजर आ रही है
रिपोर्टर श्यामलाल वन्दे भारत न्यूज़ फलोदी
0 Less than a minute