A2Z सभी खबर सभी जिले कीदेश

लोकसभा हल्का गुरदासपुर का सम्पूर्ण विकास मेरी पहली प्राथमिकता: रमेश टोला

लोकसभा हल्का गुरदासपुर का सम्पूर्ण विकास मेरी पहली प्राथमिकता: रमेश टोला

लोकसभा हल्का गुरदासपुर का सम्पूर्ण विकास मेरी पहली प्राथमिकता : रमेश टोला
रिपोर्ट समीर गुप्ता चीफ पठानकोट पंजाब मेरे राजनीतिक जीवन का एकमात्र उद्देश्य बार्डर लोकसभा हल्के गुरदासपुर का चौमुखा विकास करना है, यह विचार पठानकोट के जाने-माने समाजसेवी और राजनेता रमेश कुमार टोला ने हमारे ब्यूरो चीफ से मुलाकात के दौरान साझा किए। टोला ने बताया कि गुरदासपुर लोकसभा हल्का पाकिस्तान बार्डर के साथ सटा हुआ महत्वपूर्ण और संवदेनशील इलाक़ा है , विकास के नाम पर लगातार विभिन्न पार्टियों के चुने हुए प्रतिनिधियों द्वारा आजतक जनता के साथ केवल वायदे ही किए गए हैं परन्तु धरातल पर विकास कार्यों के नाम पर जनता को ठगा गया है। युवाओं के लिए रोजगार हेतु इलाके में कोई इंडस्ट्री नही है इसके अलावा ट्यूरिज्म को लेकर क्षेत्र में काफी संभावनाएं हैं लेकिन लोगों द्वारा चुने हुए नुमाइंदों में विल पावर की कमी के चलते इस दिशा में भी कोई कार्य नहीं हो पाया है। गुरदासपुर और पठानकोट जैसे प्रमुख शहरों में ट्रैफिक जाम समस्या को लेकर आमजन अक्सर परेशान रहता है लेकिन उनकी पीड़ा किसी भी राजनीतिक दल द्वारा नही सुनी गई है। इसको लेकर वे बहुत आहत हैं और अब उन्होंने फैसला किया है कि जनहित को लेकर आगामी लोकसभा चुनाव में वे निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में उतरेंगे और जीतने पर लोकसभा में अपने हल्के के विकास कार्यों को लेकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे। रमेश टोला ने आगे कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हल्के की जनता निश्चित तौर पर उनके नाम पर मोहर लगाएगी।

Back to top button
error: Content is protected !!