उन्नाव रिपोर्टर:जाजमऊ में नजीर फातिमा के प्लाट में बनी झोपड़ी में आग लगने के मामले में आज एमपी/ एमएलए सेशन कोर्ट का फैसला आ सकता है| सपा विधायक इरफान सोलंकी को महाराजगंज जेल में तलब किया गया है| 12 आरोपितों में से विधायक, उनके भाई समेत पांच पर फैसला सुनाया जा सकता है|
डीजीसी क्रिमिनल दिलीप अवस्थी ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने पहले विधायक व उनके भाई रिजवान सोलंकी के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की | एडीजीसी भास्कर मिश्रा ने बताया कि कोर्ट की ओर से विधायक को महाराजगंज जेल से तलब किया गया है |
आचार्य संहिता समेत दो अन्य मामले में सुनवाई: विधायक इरफान सोलंकी समेत तीन पर कर्नलगंज थाने में दर्ज आचार्य संहिता उल्लंघन के मामले में भी आज ही एमपी/ एमएलए लोअर कोर्ट में सुनवाई होगी| इसमें फैसला आ सकता है| जाजमऊ में 350 वर्गगज जमीन जमीन की बाउंड्री तोड़कर उसे कब्जाने में विधायक इरफान सोलंकी, नई सड़क हिंसा के आरोपी हाजी वसी और कमर आलम पर आरोप तय होने के बाद आज गुरुवार को सुनवाई एमपी/ एमएलए लोअर कोर्ट में होनी है
2,505 Less than a minute