बलिया। विकास खण्ड बेलहरी के बबुआपुर (कठही) प्राथमिक विद्यालय नं.1 पर रविवार को दिन भारत रत्न बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर की 134 वीं जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई शाम 4 बजे से रात 11 बजे तक। और लोगों ने जमकर जय भीम के नारे लगाए।
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर फूल माला चढ़ाकर नमन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बैरिया विधायक माo जय प्रकाश अंचल जी, विशिष्ट अतिथि डा. रामतीरथ टी.डी. कालेज बलिया, विशेष अतिथि डा. रामकुमार कनौजिया असिस्टेंट प्रोफेसर, अजय अम्बेडकर मंच संचालक, जिला पंचायत सदस्य (रेखा भारती), नित्या सैनी, निलकु भाई रौशन, अजीत मौर्य, राहुल पासवान, बरमेश्वर यादव, अवधेश यादव, सुरेश कनौजिया, रवि मिश्रा, किशुन पासवान, छोटू खरवार, शशि यादव, शंकर राम, पिन्टु राम, पंकज राम, गोविंद राम, दीपक राम, संदीप राम, आदि लोग उपस्थित थे।