जोधपुर, 15 अप्रैल। 8 अप्रैल को
सागरिया से विवेक विहार रोड पर डम्पर की चपेट में आने से गभीर रुप से घायल और बाद में दौरान इलाज एम्स में दम तोडने वाले समाजसेवी ट्रासपोर्ट व्यवसायी भीखाराम जोशी के परिवार को आर्थिक सहायता दिलाने और दोषी डम्पर चालक के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए गौतम सभा जोधपुर और मारवाड़ गुर्जरगौड ब्राह्मण सस्थान के बैनर तले समाज के सैकड़ों समाज बन्धुओ ओर मातृ शक्ति ने पुलिस कमिशनर कार्यालय के बाहर प्रर्दशन कर कमिश्नर को ज्ञापन सौंपा।
प्राप्त जानकारी अनुसार 8 अप्रैल को
प्रातः काल बजे मारवाड़ गुर्जरगौड ब्राह्मण संस्थान के कोषाध्यक्ष भीखाराम कांगला पुत्र रूपाराम जोशी जाति ब्राह्मण निवासी पाल रोड जोधपुर स्थायी निवास सिणधरी बाड़मेर) महर्षि गौतम जयन्ती पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे एवं कार्यक्रम के आयोजक स्वंय ही थे।
सांगरिया से विवेक विहार की तरफ जाते समय मोटरसाईकिल पर बिल्कुल धीरे धीरे चल रहे थे तभी एक डम्पर जो अवैध रूप से नो एन्ट्री में प्रवेश करके आया और पीछे से टक्कर मारी और ऊपर से निकल गया और भीखाराम को पूरी तरह से कुचल दिया साथ में चल रहे अन्य समाज बन्धुओं ने उन्होने एम्स अस्पताल में इलाज करवाया लेकिन दुर्घटना भंयकर थी और ईलाज के दौरान 13 अप्रैल को प्रातः 4 बजे दम तोड़ दिया।
इस घटना से ब्राह्मण समाज में आक्रोश है और शव लेने से इन्कार कर दिया क्योंकि भीखाराम जी की दुर्घटना में मृत्यु हो गई और लापरवाह ट्रक चालक व मालिक मिलने तक नही आए इससे समाज के सैकडो लोग एकत्रित हो गए। आक्रोशित हो गए।
पुलिस प्रशासन के आला अधिकारियों के दिए आश्वासन के बाद परिजनों से पोस्टमार्टम के लिए कहा और पोस्ट मार्टम के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। दोपहर बाद अन्तिम संस्कार किया गया।
पुलिस कमिशनर को दिए गए ज्ञापन में
ब्राह्मण समाज सहित 36 कौम ने छह मांगे जिसमें
मृतक के परिजनो को सरकार/प्रशासन द्वारा 50 लाख रूपये आर्थिक मुआवजा दिलाया जावे। मृतक के पुत्र को सरकारी नौकरी दिलाई जावे।
डम्पर चालक व मालिक से परिजनों को 50 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिलाई जावे।
जब तक डम्पर मालिक आर्थिक सहायता नही देवे तब तक डम्पर जब्त करके पुलिस कस्टडी में रखा जावे।
जोधपुर नगर निगम क्षेत्र में डम्पर सहित भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतया निषेध किया जावे। डम्पर माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जावे।
मांगे स्वीकार कर मृतक के परिजनों को न्याय दिलावें। व भविष्य में इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति न हो जिसके लिए प्रशासनिक व यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित किया जावे। ताकि अब कोई और भीखाराम ऐसी घटना का शिकार न हो।
इस दौरान गौतम सभा के अध्यक्ष माधो प्रकाश जाजडा, मन्त्री दुष्यन्त राणेजा, भाजपा सहकारिता प्रकोष्ठ के जिला प्रभारी अमृत पन्चारिया, मारवाड़ गुर्जर गौड़ सस्थान के अध्यक्ष गोपीलाल रोहिवाल, महामन्त्री श्यामसुंदर उपाध्याय, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष सन्तोष राणेजा, विप्र सेना के कार्यकारी अध्यक्ष दिनेश गौड़ और सैकड़ों विप्र बन्धुओं ने इस दौरान मौजूद रहे।