A2Z सभी खबर सभी जिले कीउत्तर प्रदेश

वन्दे भारत न्यूज चैनल ख़बर चित्रकूट से चित्रकूट जिलाधिकारी अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण व दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के सम्बन्ध में संपन्न हुई बैठक कलेक्ट्रेट सभागार

जिलाधिकारी श्री अभिषेक आनंद की अध्यक्षता में संचारी रोग एवं दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण के संबंध में बैठक जिला कलेक्ट्रेट के सभागार में संपन्न हुई।

बताते चले कि जनपद चित्रकूट में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का प्रथम चरण दिनांक 1 अप्रैल 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत आज दिनांक 16.04.2024 को अंतरविभागीय समन्वय समिति की साप्ताहिक समीक्षा बैठक हुई। जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न विभागों को अपने-अपने कार्यों को शत् प्रतिशत पूर्ण करने हेतु निर्देश दिए गए । सहयोगी संस्थाओं यूनिसेफ व डब्ल्यू०एच०ओ० द्वारा दिए गए फीडबैक पर विस्तृत चर्चा करते हुए समस्त विभागों को कार्यों में सुधार हेतु कहा गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ० भूपेश द्विवेदी द्वारा बताया गया कि दस्तक अभियान दिनांक 10 अप्रैल 2024 से चलाया जा रहा है जिसमें जनपद में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की कुल 824 टीमों द्वारा घरों का भ्रमण कर बुखार के मरीज, कुपोषित बच्चों,खांसी जुकाम के लक्षण वाले व्यक्तियों, क्षय रोग के लक्षण वाले व्यक्तियों को चिन्हित कर उन्हें समुचित इलाज व प्रबंधन हेतु संदर्भित कर रही है। साथ ही मच्छरों से बचाव हेतु शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिदिन कार्ययोजना के अनुसार एंटी लारवा दवा के छिड़काव व फॉगिंग का कार्य भी नियमित रूप से किया जा रहा है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी वेक्टर बोर्न डॉ० जी०आर०रतमेले द्वारा बताया गया कि इस बार दस्तक अभियान में आशाओं द्वारा घर के समस्त व्यक्तियों की आभा आईडी का भी सृजन किया जा रहा है। जिला मलेरिया अधिकारी लाल साहब सिंह ने बताया कि दस्तक अभियान के अंतर्गत अभी तक आशाओं द्वारा कुल 34422 घरों का भ्रमण किया गया है जिसमें खांसी जुकाम बुखार के कुल 23 मरीज, क्षय रोग के लक्षण वाले कुल 01 मरीज चिन्हित किए गए हैं जिनका समुचित इलाज व प्रबंधन किया जा चुका है। जिलाधिकारी ने कहा कि नालियों की साफ सफाई, झाड़ियां की सफाई व हैंड पंपों का मरम्मत भी करायें एवं कहा कि जो हैंडपंप खराब है उसे पर लाल पेंट से मार्क भी कराएं ।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया की सचिवों के साथ मीटिंग कर झाड़ियां की सफाई सुनिश्चित कराएं एवं निर्देशित किया कि बाजार में व पंचायत घरों में पानी के लिए घड़ा भी रखे है एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि जहां पर खड़े रखे जा रहे हैं अपनी टीम द्वारा निरीक्षण कराएं । जिलाधिकारी ने नगर विकास से संबंधित सभी अधिशासी अधिकारियों को भी निर्देशित किया कि बाजार में आरो व पानी का घड़ा रखवाएं। जिला अधिकारी ने दस्तक अभियान के संबंध में निर्देशित किया की आशा और आंगनवाड़ी द्वारा जो स्टीकर लगाए जा रहे हैं उसकी भी मॉनिटरिंग करते रहें।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती अमृतपाल कौर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री भूपेश द्विवेदी, समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री एम के रतमेले, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री लव प्रकाश यादव, जिला मलेरिया अधिकारी श्री लाल सिंह साहब, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री पीड़ी विश्वकर्मा सहित अधिशासी अधिकारी व खंड विकास अधिकारी उपस्थित थे।

संवाददाता नेन्द्रमणि मिश्र

वन्दे भारत  लाइव न्यूज चैनल

चित्रकूट/सतना/ मैहर


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading