
झुंझुनूं. महिला अधिकारिता विभाग की ओर से कार्यालय परिसर में गोद भराई कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके अन्तर्गत विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं को फल, मिठाई एवं उपहार वितरीत कर गोद भराई की गई। कार्यक्रम में विभाग के उपनिदेशक विप्लव न्यौला ने बताया कि पुराने रीति रिवाजों को आगे बढ़ाते हुए विभाग द्वारा यह परम्परा निभाई जा रही है। इसमें गर्भवती महिलाओं को उनके स्वास्थ्य, पोषण व खान-पान से संबंधित जानकारी दी जाती है एवं उनको उपहार वितरित किए जाते है जिससे की गर्भवती महिलाओं को इस अवधि के दौरान विषेष महसूस करवाया जा सके तथा साथ ही पुराने रीति रिवाजों के तहत गोद भराई परम्परा को आगे बढाया जा सके। कार्यक्रम में अतिरिक्त कोषाधिकारी प्रियंका लाम्बा, समेकित बाल विकास सेवाएं उप निदेशक बिजेन्द्र सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी मंजू मील, रा.उ.मा.वि. अम्बेडकर नगर उदावास की अध्यापिका नीतू न्यौला, विभाग की ब्लॉक सुपरवाईजर पूजा कस्वां, शर्मिला, पूजा सामोता, सुनिता कुमारी, विद्या कुमारी, रतना, सरिता दनेवा, मोनिका, जेण्डर स्पेशलिस्ट ममता स्वामी, पन्नाधाय सुरक्षा एवं सम्मान योजना के कार्मिक तथा समस्त विभागीय स्टॉफ द्वारा भाग लिया गया।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.