जिले के इतिहास में सबसे बड़ा क्रिकेट टूर्नामेंट के लाइव प्रसारण राष्ट्रीय स्तर की सुविधा दर्शकों को पहली बार मिली
जिले के इतिहास में सबसे बडा क्रिकेट टुर्नामेंट के लाइव प्रसारण की राश्ट्रीय स्तर की सुविधा दर्षकों को पहली बार मिली हारने वाली टीम को मंच पर बुलाकर ससम्मान मेडल पहनाकर प्रमाण पत्र वितरण उदयपुर व अन्य शहरों से आये उमदा कामेंट्री ने दर्शको को खुब गुदगुदाया बदनावर। बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच को लेकर क्षेत्र में खेल महोत्सव जैसा माहोल दिखायी पड रहा है। विधायक भंवरसिंह शेखावत के मार्गदर्शन में सीएम राइज नया नाम सांदीपनी विधालय के समीप 2 तारीख से 12 तक बाबूजी प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच चल रहे है। क्रिकेट मैच का सीधा प्रसारण भंवर सिंह शेखावत फेसबुक पेज पर एवं युट्युब पर चल रहा है। यहां नगरवासियों में क्रिकेट के प्रति काफी उत्साह देखने को मिला है। देर रात तक मैच देखने के लिए दर्शक दीर्घा खचाखच भरी रहती है तथा चौपाटी रोड पर सैकडों लोगों खडे रहकर मैच का लुत्फ उठाते है। इस प्रतियोगिता की सबसे अहम बात यह है कि मैच में हारने वाली टीम को मंच पर बुलाकर ससम्मान मेडल पहनाकर प्रमाणपत्र वितरण किया जाता है। बुधवार से बाबूजी प्रीमियर लींग किकेट मुकाबले शुरु हुए। मैच के दौरान चौक्के-छक्कों की गुज सुनाई देती है। गुरुवार को हुए मुकाबले में किसी ने अच्छी गेंदबाजी तो किसी ने धूआदार बल्लेबाजी के दम पर मैच जीता। विधायक मीडिया प्रभारी महेश पाटीदार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार बाबूजी प्रीमियर लीग में खेले गए किक्रेट मैच में कलसाडा बुजुर्ग एवं आर्दश किक्रेट क्लब के बीच दुसरे राउंड के मुकाबले में कलसाडा ने 21 रन से जीत हासिल की। कलसाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 69 रन का लक्ष्य दिया। आदर्श क्रिकेट क्लब 8 विकेट पर 48 रन ही बनाने से मैच हार कर बाहर हो गई। दुसरे राउंड का मुकाबला बिल्लौदा एवं कप्तान इलेवन के बीच खेला गया। बिल्लौदा ने पहले बल्लेबाजी कर मात्र 28 रन पर पुरी टीम आउट हो गई। कप्तान इलेवन ने 1 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की। दुसरे राउंड का मुकाबला गोजनोद एवं सरदार पटेल गु्रप खेडा के बीच खेला गया। जिसमें पहले बल्लेबाजी कर गाजनोद ने 89 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सरदार पटेल गु्रप खेडा 7 विकेट पर 45 रन ही बना सका। 44 रन से हार का सामना करना पडा। प्रतियोगिता में पहले राउंड के मुकाबले में बांमदा, मुलथान ओल्ड 11, बीर तेजाजी गु्रप, छोकला 11, जयवीर गुप बोराली, बांमदा 11, रायल 11 बदनावर, 34 न बाय बदनावर, श्री राम 11 बदनावर हार कर प्रतियोगिता से बाहर हो गई। लाइव प्रसारण की राश्ट्रीय स्तर की सुविधा - जिले के इतिहास में अब तक का सबसे बडा क्रिकेट टुर्नामेंट के लाइव प्रसारण की राश्ट्रीय स्तर की सुविधा दर्षकों को पहली बार देखने को मिली है। हर कोई अपने मोबाईल पर इन मैचों को आनलाईन दे सकता है। मोबाईल पर मैच देखकर खिलाडियों को काफी प्रौत्साहन मिल रहा है। उमदा कामेंट्री ने दर्शको को खुब गुदगुदाया- उदयपुर राजस्थान के उत्कृश्ट अंपायर जॉनी की मैदान पर कलाबाजी के साथ निर्णय देना आर्कशण का केन्द्र बन गया है। अन्य अंपायर की भूमिका में धार के अतुुुल शर्मा, आसिफ खान, दुर्गेश रैकवार, एवं बडनगर के मोहसीन भाई एवं अरुण जैन मैदान पर तैनात रहते है। फैसले से अंसतुश्ट खिलाडी के डीआरएस लेने पर तीसरे अंपायर द्वारा रिप्ले देखकर निर्णय दिया जाने के कारण कोई भी खिलाडी फैसले से असंतुश्ट दिखायी नही दिया। उदयपुर के ही कामेट्रैटर मनीश शर्मा की अनोखे अंदाज में कामंेट्री ने दर्शकों को खुब हंसाया। मैच के दौरान उच्चस्तरीय कामेट्रैटर जुगल जाट, जयवीर सिसौदिया की शायरी के साथ कामेट्री से मैच क्रे प्रति उत्सुकता बढ रही है। आनलाइन स्कोरिंग अपडेट करने का काम अभिशेक सिर्वी ने बखुबी निभाया गया। व्यवस्था हेतु तैनात कार्यकर्ता - ग्राउंड मैनजमेंट का काम धमेन्द्र जाट, अनिल जाट, प्रीतेश कुमावत, प्रवीण सेठिया, नरेन्द्र चौहान, उमेश पाटीदार, विकास जाट, राजेन्द्र जाट, कपिल पाटीदार, चिंन्टू राठौड, राहुल पाटीदार, अंकुर पाटीदार, आयुष पाटीदार, बलदेव गुर्जर द्वारा समय समय पर किया जाता है। बाबूजी प्रीमियर लीग किक्रेट मैच आयोजन में संदीप शेखावत, परितोशसिंह बंजी बना, साजिद खान, सोनू जाट, देवपालसिंह जादव, जिम्मी बना, योगेश मुकाती, अनुप जैन, आषिश जोषी, संदीपसिंह चंद्रावत, विनोद शर्मा, हेमंत रघुंवशी, नितीन सांखला, तरुण जाट, राकेश कामदार, बद्रीलाल पाटीदार, अतुल बाफना सहीत कई कार्यकर्ता व्यवस्था में लगे है।
गर्मी में जलप्रपात के समय में हुआ बदलाव, अब सुबह 7 से शाम 5 बजे तक खुला रहेगा ककोलत जलप्रपात
11/04/2025
जन्मोत्सव की तैयारी छिंदवाड़ा जिले के प्राचीन हनुमान मंदिरों में प्रशासन एवं मंदिर संगठन समिति तैयारी पूर्ण की
11/04/2025
परेड मंदिर में विराजमान हैं मूंछों वाले हनुमान, सैनिक के रुप में होती है पूजा
11/04/2025
जहर खा कर की आत्महत्या
11/04/2025
PM Modi Varanasi Visit : काशीवासियों के लिए 3,880 करोड़ के परियोजनाओं की सौगात लेकर वाराणसी आ रहे पीएम मोदी, मेहंदीगंज में जनसभा को करेंगे संबोधित I
11/04/2025
आंधी, बारिश सहित ओले गिरने से खून के आंसू रोने को मजबूर किसान।
11/04/2025
आकाशीय बिजली गिरने से मगुआ निवासी घनश्याम गौतम की मौत हो गई।
11/04/2025
*लखनऊ एयरपोर्ट पर पकड़ी गई ड्रग्स की तस्करी कर रही विदेशी महिला*
11/04/2025
कन्नौज में ठाकुर साहब को टीएमसी ने दी सख्त नसीहत ।
11/04/2025
जैनिज़्म के सिद्धांतो से विश्व शांति संभव – हरेंद्र मलिक जैनिज़्म से काफी प्रभावित है समाजवादी विचारधारा – गौरव जैन भगवान महावीर जयंती पर अनेको कार्यक्रमो में शामिल हुए सपा नेतागण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!